scorecardresearch

100 साल बाद भारत वापस लाई गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, क्या है इसके चोरी होने की पूरी कहानी, जानें

1913 में चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति करीब 100 साल बाद भारत पहुंची है. जिन मां अन्नपूर्णा ने भारत को धन्य धान से पूर्ण रखा वो मां बरसों बाद अपनी धरती पर लौटी हैं. मां अन्नपूर्णा कुछ ही दिनों में काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित होंगी और ये लम्हा हर भारतवासी के लिए खास होगा. भारत की इस धरोहर को अपनी धरती तक पहुंचने में 100 साल का वक्त लग गया. पिछले साल 30 नवंबर को वाराणसी में देव दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रतिमा को भारत वापस लाने की खुशखबरी दी थी. जानें इस मूर्ति की पूरी कहानी.

A Goddess Annapurna idol that was stolen in 1913 is all set to be installed back in Kashi Vishwanath Temple in Varanasi. The statue was recently returned back to India by Canada. Watch this video to know more about this story.