इस समय शहर-शहर कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. यूपी के मुजफ्फरनगर से कांवड़ यात्रा की अनोखी तस्वीर सामने आई है. इस कांवड़ यात्रा में शिवभक्ति और देशभक्ति का संगम देखने को मिला है. 15 कांवड़ियों को एक ग्रुप तिरंगा कांवड़ लेकर दिल्ली आ रहा है. तिरंगा कांवड़ के लिए पहले साठ फीट लंबा और 12 फीट ऊंचा तिरंगा तैयार किया गया, फिर उसके लिए पहियों वाला एक फ्रेम तैयार किया गया. कांवड़ियों का ग्रुप बड़ी सावधानी से इसे लेकर आगे बढ़ रहा है.
A unique Kanwar Yatra was seen in Uttar Pradesh's Muzaffarnagar where devotees carried a long tricolour along with them.