scorecardresearch

Noida में महिलाओं को मिला पिंक वेंडिंग जोन का तोहफा, देखें इससे कैसे बदल रही इनकी जिंदगी

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पिंक वेंडिंग जोन खुला है. इस वेंडिंग जोन में केवल महिला दुकानदार स्वाभिमान के साथ आत्मनिर्भर बनने की राह को चुन सकती हैं. नोएडा में कुल 9 पिंक वेंडिंग जोन बनाए गए हैं, जहां कुल 55 महिला वेंडर को दुकान खोलने की जगह दी गई है. इस गुलाबी रंग ने कई महिलाओं की जिंदगी बदल कर रख दी है. लेकिन इस पिंक जोन के बनवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, बहुत पापड़ बेलने पड़े, फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक बात पहुंची और काम फटाफट हो गया. देखें पूरी खबर.

In order to promote security and dignity among women, Noida Authority has opened pink vending zones across nine locations where only women vendors can do business. Watch this video to know more about this story.