तकनीक ने नामुमकिन को भी मुमकिन बना दिया है. इसी तकनीक के जरिए यूपी के शाहजहांपुर में एक मंदिर की शिफ्टिंग की कोशिश की जा रही है. इससे बिना नुकसान पहुंचाए दूसरी जगह पर मंदिर को शिफ्ट किये जाने की तैयारी चल रही है. एक हनुमान मंदिर को हटाने के लिए जिला प्रशासन पिछले 5 साल से कोशिश कर रहा है, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली. जिसके बाद अब नई तकनीक के जरिए मंदिर को शिफ्ट करने की कवायद की जा रही है.
The administration of UP's Shahjahanpur is planning to shift a temple from one place to other. Watch this video to know more.