scorecardresearch

Uttarkashi Tunnel Rescue: खत्म हुआ इंतजार, किसी भी समय टनल से बाहर आ सकते हैं मजदूर

उत्तरकाशी में 17 दिनों का संघर्ष अब अपने अंतिम चरण में है. सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों का संयम आखिरकार अपने अंतिम पड़ाव पर है. अब से किसी वक्त इन मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है. टनल के बाहर भारी संख्या में प्रशासन मौजूद है. सीएम धामी खुद इस वक्त मौके पर मौजूद हैं.

The 17-day struggle of 41 laborers trapped in the Silkyara Tunnel of Uttarkashi is now in its final phase. Watch this video to know more.