scorecardresearch

Mumbai: अब Water Taxi से पूरा होगा घंटों का सफर मिनटों में, देखें किराए से लेकर रूट तक की पूरी डिटेल

मुंबई में वाटर टैक्सी सर्विस शुरू हो गई है. इस सर्विस के शुरू होने से अब घंटों का सफर मिनटों में तय होगा. देश की पहली वॉटर टैक्सी सर्विस मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ेगी. इस टैक्सी सेवा को संचालित करने का लाइसेंस दो निजी कंपनियों-इन्फिनिटी हार्बर सर्विसेज एलएलपी और वेस्ट कोस्ट मरीन को सौंपा गया है. ये वाटर टैक्सियां सप्ताह के सभी दिन सुबह 8 से रात 8 बजे के बीच चलेंगी. इसमें अलग-अलग रूट के लिए अलग अलग किराया है. मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ने वाली ये वाटर टैक्सी फिलहाल तीन रूटों पर शुरू की गई है. वाटर टैक्सी 50 किलोमिटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी जिसमें हमेशा सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे. देखें पूरी खबर.

The water taxi service has begun in Mumbai which will connect Mumbai and Navi Mumbai. This will significantly reduce the travel time. The fare is different for different routes. Watch this video to know more.