scorecardresearch

Weather Update: मौसम हुआ मेहरबान तो Delhi-NCR में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड, देखें अब आगे का क्या है अनुमान

दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश की बौछारें पड़ने और तेज आंधी चलने के बाद से मौसम खुशगवार बना हुआ है. सबसे बड़ी खुशखबरी तो ये है कि अब कम से कम इस महीने के अंत तक मौसम का कुछ ऐसा ही मिजाज बना रहेगा. दिल्ली में जहां पिछले ही हफ्ते पारा 49 डिग्री के पार तक पहुंच चुका था, वहीं, सोमवार को सुबह आंधी के साथ हुई बारिश के चलते मौसम का मिजाज ऐसा बदला कि मई की चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोग बड़ी राहत महसूस करने लगे. आंधी-पानी के दौरान राजधानी में कल न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंच गया, जो मई महीने में 10 साल में सबसे कम है. जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम.

Delhi-NCR received heavy rain accompanied by strong winds on Monday. Rains brought down the temperature to 17 degree, which is lowest in a decade for May month. Watch this report.