scorecardresearch

Omicron: भारत पहुंचा Corona का नया वेरिएंट, इन लक्षणों को बिल्कुल भी हल्‍के में न लें

दक्षिण अफ्रीका, यूरोप और अमेरिका समेत कई देशों के बाद ओमिक्रॉन अब भारत में भी दस्तक दे चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि नया ओमिक्रॉन वेरिएंट करीब 500 प्रतिशत अधिक संक्रामक है. इसमें डेल्टा के मुकाबले खराब स्पाइक म्यूटेशन 2 गुना से ज्यादा हैं. खास बात ये है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के लक्षण उस तरह नजर नहीं आते जैसे कि कोरोना के इससे पहले वाले वेरिएंट्स में थे. फिर भी अगर आपको कोई भी ऐसे लक्षण दिख रहे हैं जिनसे बीमार होने का अंदेशा हो, तो जांच कराना और डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है. इस Video में जानें ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित लोगों में आमतौर पर कौन-कौन से लक्षण नजर आते हैं.

After infecting people in around 30 countries, the new Omicron variant of coronavirus has reached India. Two cases of the Omicron variant have been reported in India so far. Watch this video to know what are the common symptoms found in a person infected with the Omicron variant.