जालना में शॉर्टसर्किट की वजह से लगभग 15 एकड़ गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई है. यह घटना अंबड तहसील के मठपिंपलगांव गांव में घटी.
मठपिंपलगांव के किसान पंडित केशवराव जिगे, बद्री गुलाबराव जिगे, दीपक बाबासाहेब जिगे और कैलास भानुदास जिगे ने गट नंबर 58, 59, 169 और 170 में करीब 15 एकड़ क्षेत्र में गन्ने की खेती की थी.
किसानों के खेतों के बीच से गुजरने वाली बिजली की तारों में अचानक शॉर्टसर्किट हुआ. शॉर्टसर्किट होते ही तारों से उठी चिंगारियां गन्ने के खेत में गिरीं और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
तेज हवा और सूखे मौसम के कारण आग तेजी से फैलती गई और पूरी फसल देखते ही देखते राख में बदल गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के किसान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया.
अग्निशमन दल भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि पूरी फसल बचाई नहीं जा सकी. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
किसानों का कहना है कि एक साल की मेहनत और लाखों रुपये की गुंतवणूक इस आग में स्वाहा हो गई. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नुकसान का तुरंत पंचनामा कर उचित आर्थिक मदद दी जाए.