scorecardresearch

Alwar: नीले ड्रम में मिला पति का शव, पत्नी फरार, मकान मालिक का बेटा भी गायब

राजस्थान के खैरथल तिजारा में नीले ड्रम में पति का शव मिला. जबकि पत्नी अपने तीन बच्चों के गायब है. मकान मालिक का बेटा भी गायब है. डेढ़ महीने पहले मकान मालिक का बेटा जितेंद्र हंसराज और उसके परिवार को लेकर अपने घर आया और किराए पर रखा. हंसराज और जितेंद्र दोनों शराब पीने के आदि थे और साथ में शराब पीते थे.

Husband's body found in a blue drum Husband's body found in a blue drum

राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले का किशनगढ़बास इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. किशनगढ़बास के आदर्श नगर कॉलोनी में एक घर में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के नवादिया नावजपुर निवासी हंसराज अपनी पत्नी सुनीता को तीन बच्चों के साथ किराए पर रहता था. रविवार को घर की छत पर नीले ड्रम में हंसराज उर्फ सूरज का शव मिला. हंसराज की पत्नी सुनीता अपने तीन बच्चों के साथ गायब है. साथ ही मकान मालिक का बेटा जितेंद्र भी लापता है. पुलिस जांच में सामने आया कि जिस ईंट भट्ठे पर हंसराज काम करता था. उस भट्टे पर जितेंद्र मैनेजर है. हंसराज पहले भट्टे पर ही परिवार के साथ रहता था. डेढ़ महीने पहले जितेंद्र हंसराज और उसके परिवार को लेकर अपने घर आया और किराए पर रखा. हंसराज और जितेंद्र दोनों शराब पीने के आदि थे और साथ में शराब पीते थे.

मामले की जांच के लिए बनाई गई चार टीम-
मामले की जांच पड़ताल के लिए पुलिस ने चार टीम में बनाई है. सभी टीमें अलग-अलग जिलों व शहरों में दबिश दे रही हैं. एक टीम को उत्तर प्रदेश भी रवाना किया गया है. पुलिस ने कहा कि तकनीकी एक्सपर्ट की मदद से फरार महिला व मकान मालिक के बेटे की तलाश की जा रही है.

पत्नी को रील बनाने का शौक-
पुलिस ने बताया कि हंसराज की पत्नी सुनीता को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक था. वो अपने पति और बच्चों के साथ रील बनाती थी व सोशल मीडिया पर वायरल करती थी. पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान कई रील मिली है.

परिजनों के आने पर होगा पोस्टमार्टम-
पुलिस ने बताया कि हंसराज के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. परिजन किशनगढ़ बास पहुंच रहे हैं. परिजनों के आने के बाद मेडिकल बोर्ड से मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

घर की रसोई के अंदर रखा था ड्रम-
पुलिस ने बताया कि ड्रम घर की प्रथम मंजिल के ऊपर बनी हुई रसोई के अंदर रखा हुआ था. ड्रम के अंदर हंसराज का शव था व उसके ऊपर कपड़े रख रखे थे और उसके ऊपर एक पत्थर रखा हुआ था. शव को गलाने के लिए नमक भी डाला गया.

जितेंद्र के पहले भी थे कई महिलाओं से संबंध-
पुलिस जांच में सामने आया कि मामले में फरार चल रहे मकान मालिक के बेटे जितेंद्र की पत्नी की मौत 2014 में हो गई थी. उसके बाद जितेंद्र के कई महिलाओं से अगर संबंध थे. ऐसे में पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है.

मकान मालिक से मांगा था ड्रम-
पुलिस ने बताया कि हंसराज की पत्नी सुनीता मकान मालकिन से नीला ड्रम मांग कर लेकर गई थी. उसके घर में पानी की समस्या थी. इसलिए उन्होंने कई ड्रम मंगवा कर रखे हुए थे. मकान मालिक ने कहा कि सुनीता अपने पति हंसराज को लेकर आए दिन भला बुरा बोलती थी और उसके शराब पीने की आदत से परेशान थी.

(हिमांशु शर्मा का रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: