scorecardresearch

ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने स्पिनर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन

ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने क्रिकेटर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया. शेन वॉर्न की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. शेन इस समय थाईलैंड में थे और वही उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

Shane Warne Shane Warne
हाइलाइट्स
  • भारत के खिलाफ 1992 में किया डेब्यू

  • वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर प्रकट किया दुःख

ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने क्रिकेटर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया. शे शेन इस समय थाईलैंड में थे और वही उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. वॉर्न के प्रबंधन ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट फॉक्स स्पोर्ट्स को बताया कि शेन अपने विला में बेहोश मिले. चिकित्सा अधिकारियों ने काफी ज्यादा प्रयास किया लेकिन शेन ने कोई रिस्पांस नहीं दिया. 

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर प्रकट किया दुःख
वॉर्न यकीनन अब तक के सबसे महान लेग स्पिनर में से एक थे, जिनके पास 708 टेस्ट मैच विकेट थे. उन्होंने 293 एक दिवसीय अंतरर्राष्ट्रीय विकेट भी लिए और सभी प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस बीच कई क्रिकेटर्स ने अपनी संवेदना प्रकट की. पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने शेन वॉर्न की तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, 'यकीन नहीं कर सकता. महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वॉर्न नहीं रहे. उनके परिवार, दोस्तों, दुनिया भर में उनके फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

भारत के खिलाफ 1992 में किया डेब्यू
शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ 1992 में सिडनी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी, 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही खेला था. जब वॉर्न रिटायर हुए उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन अन्य खिलाड़ियों ने भी संन्यास लिया था. शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट और 194 वनडे खेले. टेस्ट में उनके नाम 708 विकेट हैं. वहीं वनडे में वॉर्न ने 293 विकेट अपने नाम किए. वॉर्न ने 2007 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला.