scorecardresearch

Baghpat: फोन पर बात करने पर टोका तो प्रेमी के संग मिलकर पत्नी ने खेला खूनी खेल

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक शख्स को अपनी पत्नी को गैर-मर्द से बात करने से रोकना भारी पड़ गया. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जिंदा जला दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Police Station Doghat Police Station Doghat

उत्तर प्रदेश में बागपत के थाना रमाला क्षेत्र के कंडेरा गांव के रहने वाले सन्नी की बस इतनी सी 'गुस्ताख़ी' थी कि उसने अपनी पत्नी को फोन पर किसी गैर मर्द से बात करने से टोका. लेकिन यही टोकना उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा गुनाह बन गया. दरअसल सन्नी के भाई रविन्द्र का आरोप है कि सन्नी की पत्नी अंकिता का अय्यूब नाम के युवक से प्रेम संबंध चल रहा था. कई बार सन्नी ने पत्नी को फोन पर बात करते रंगे हाथ पकड़ा और झगड़े भी हुए. इसी झगड़े के बाद अंकिता अपने थाना दोघट क्षेत्र में मायके गढ़ी कांगरान गांव चली गई. लेकिन जो आगे हुआ, उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया.

पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया-
22 जुलाई को भोलेनाथ का भक्त बनकर सन्नी कांवड़ लेने हरिद्वार निकला था. लेकिन दोघट क्षेत्र में कांवड़ मार्ग पर उसे कोई और ही इंतजार कर रहा था. परिजनों के मुताबिक सन्नी को उसकी पत्नी अंकिता, उसकी सास, अंकिता का चाचा और प्रेमी अय्यूब जबरन साथ ले गए. रविन्द्र ने बताया कि बीवी अंकिता सहित सबकी आंखों के सामने अय्यूब ने पेट्रोल डाला और सन्नी को ज़िंदा आग के हवाले कर दिया.

सन्नी ने तोड़ा दम-
इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और सन्नी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. हालत बिगड़ती देख पहले मेरठ फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन शरीर 80% जल चुका था. पांच दिन मौत से लड़ते हुए आखिरकार सन्नी ने दम तोड़ दिया. देर रात जब सन्नी का शव गांव पहुंचा तो मातम के साथ आक्रोश भी फूट पड़ा. परिजन शव लेकर दोघट थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए. 

परिवार ने आरोप लगाया कि 23 जुलाई में मुकदमा दर्ज कराया गया. बाकायदा पुलिस ने अपने X अकाउंट से पोस्ट किया कि घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है. लेकिन पुलिस ने मामले में अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. आक्रोश इतना बढ़ गया कि परिजन शव लेकर थाने में ही डट गए. आखिरकार पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद देर रात धरना खत्म किया गया. जिसमें बाकायदा सीओ ने माइक हाथ में लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

(मनुदेव उपाध्याय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: