scorecardresearch

Banda: 'जब आप सो रही थी तो...' शिकायत की तफ्तीश में दारोगा ने की महिला से अश्लील बातें, महिला ने SP को सौंपे सबूत

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दारोगा पर महिला के साथ अश्लीलता का आरोप लगा है. पीड़िता महिला ने एसपी से दारोगा की शिकायत की और सबूत के तौर पर फोन पर बातचीत की ऑडियो भी सौंपा है. एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है.

Banda Banda

यूपी के बांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दरोगा को पीड़ित महिला के ऊपर डोरे डाल डालना महंगा पड़ गया. दारोगा फोन पर गंदी बातें कर रहा था. महिला ने उसे रिकॉर्ड कर एसपी को भेज दिया और कार्रवाई की मांग की है. ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा कि दरोगा कह रहा है कि आपको छूने का मन कर रहा था, आपके... ऑडियो वायरल होते ही एसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया और DSP को जांच के आदेश दिए हैं. एसपी का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

महिला से की थी ससुराल की शिकायत-
मामला कालिंजर थाना क्षेत्र का है, जहाँ की रहने वाली एक महिला से पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित और मारते पीटते हैं, जिसके सम्बन्ध में उसने कालिंजर थाना में ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैं, जिसकी विवेचना दारोगा पवन पांडेय को दी गयी है.

फोन पर दारोगा की अश्लीलता-
महिला ने बताया कि दरोगा पवन महिला को अपनी गाड़ी में उसके ससुराल लेकर गए, रास्ते मे दारोगा ने महिला से अश्लील बातें की. दारोगा का जब इससे मन नहीं भरा तो उसने फोन किया और कहा अश्लील बातें की. महिला ने बताया कि दारोगा ने कहा कि जब आप कल सो रही थी, तब आपका चेहरा बड़ा मासूम दिख रहा था, छूने का मन कर रहा था, लग रहा था कि प्यार से आपके सिर के बाल सहला दूं, इसको अन्यथा न लीजियेगा, हमारी हिम्मत नहीं हुई छूने की, सोच रहे थे कि आप बुरा न मान जाओ, पता नहीं, आपका आदमी कैसे नहीं समझ पाया आपको? आप बहुत मासूम हो. महिला ने एसपी से शिकायत की और सबूत के तौर पर ऑडियो दिया. महिला ने कार्रवाई की मांग भी की है. 

सम्बंधित ख़बरें

साल 2016 में हुई थी महिला की शादी-
पीड़ित महिला की शादी सतना में 2016 में हुई थी. आरोप है कि उसके पति का उसकी भाभी से सम्बन्ध है. जिसका वह विरोध करती है. इसकी वजह से ससुराल में उसको प्रताड़ित किया जाता है और उसके साथ मारपीट की जाती है.

फिलहाल दारोगा के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद महिला की FIR की विवेचना को दूसरे दारोगा को ट्रांसफर कर दिया गया है. जबकि आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

(सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: