scorecardresearch

Basti: कोर्ट आते-जाते हुआ प्यार, 10 दिन पहले की कोर्ट मैरिज, अब कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक सिपाही ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी. दोनों ने 10 दिन पहले कोर्ट मैरिज की थी. पत्नी बस्ती कोर्ट में डाटा फीडिंग का काम करती थी. सिपाही भी कोर्ट आता-जाता था. इस दौरान दोनों को प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली.

Soldier killed his wife Soldier killed his wife

यूपी के बस्ती में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहाँ कोतवाली में कार्यरत सिपाही ने अपने ही बीबी को चोकुओ से गोद डाला. चौंकाने वाली बात यह है कि अभी 10 दिन पहले साथ जीने मारने की कसमें खाई थी और बाकायदा मन्दिर में शादी की थी. ऐसा क्या हुआ कि महज कुछ ही दिन बाद सिपाही ने अपनी नई नवेली दुल्हन को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है.

सिपाही ने पत्नी को हत्या की-
दरअसल बस्ती सदर कोतवाली के जेल गेट पुलिस चौकी के पास एक किराये के मकान में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब कोतवाली में तैनात गामा निषाद नाम के सिपाही ने अपनी पत्नी को चाकू मारकर बड़ी बेरहमी से उसे मौत के घाट उतार दिया. हैरानी बात यह है कि दोनों की अभी 10 दिन पहले लव मैरिज शादी हुई थी, लड़की का नाम माया गौड़ था, जो बस्ती जिले के मुंडवा थाना के पकड़ी चंदा गांव की रहने वाली थी. 

10 दिन पहले की थी कोर्ट मैरिज-
लड़की बस्ती कोर्ट में संविदा पर डाटा फीडिंग का काम करती थी. कोर्ट ने आते जाते सिपाही और माया के बीच प्रेम हो गया और दोनों ने 10 दिन पहले कोर्ट मैरिज शादी कर ली थी,पड़ोसियों के मुताबिक शादी के बाद से ही दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया. शादी से पहले दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे. एक साथ जीने मारने की कसमें खाई थी, लेकिन शादी के 10 दिन बाद ही जीने मारने की कसमें खाने वाला कानून का रखवाला सिपाही गामा निषाद ने खौफनाक कदम उठाया, बीती रात 12 बजे के करीब दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया कि सब्जी काटने वाले चाकू से आरोपी सिपाही ने अपनी पत्नी के पेट में ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. चाकू के हमले से सिपाही की पत्नी लहूलुहान हो कर जमीन पर गिर पड़ी. अत्यधिक रक्त स्राव की वजह से उस ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी सिपाही को हिरासत में, पुलिस ने लड़की के परिजनों को घटना की सूचना दी.

आरोपी सिपाही हिरासत में- पुलिस
घटना की सूचना के बाद एसपी अभिनंदन देर रात घटना स्थल का निरीक्षण किया और बताया कि रात में सूचना मिली कि डीसीआरबी में तैनात सिपाही गामा निषाद ने अपनी पत्नी के पेट में चाकू मार कर हत्या कर दी है. इनकी 10 दिन पहले लव मैरिज शादी हुई थी. उसी के बाद से मतभेद की वजह से झगड़े हो रहे थे. घटना की रात दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ और सब्जी काटने वाले चाकू से सिपाही ने अपनी पत्नी के पेट में कई बार वार कर मौत के घाट उतार दिया गए. आरोपी सिपाही को हिरासत ने ले लिए गया है. शव को कब्जे ने लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

(संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: