
उत्तर प्रदेश में बिजनौर पुलिस ने बागपत के गांव रठौंडा गांव निवासी अमित आर्य की 11 जुलाई से लापता होने और उसकी पिटाई करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें वह महिला ज्योति भी शामिल है, जिसकी इंस्टाग्राम आईडी पर जान पहचान होने के बाद अमित आर्य उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भेज रहा था. इसी से परेशान होकर इन लोगों ने अमित आर्य को 11 जुलाई को बिजनौर बुलाया था और इसके बाद उसको नंगा कर लाठी डंडों से जमकर पिटाई की थी. एक वीडियो में महिला ज्योति खुद भी उसके गले पर पैर रखकर दबाती और डंडे से पिटाई करती हुई नजर आ रही थी. अमित आर्य 11 जुलाई से लेकर अब तक लापता है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. लेकिन पुलिस ने पिटाई कांड में और गायब करने के मामले में इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी आरोपी चांदपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं.
5 आरोपी गिरफ्तार-
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया है की ज्योति नाम की एक महिला चांदपुर क्षेत्र के एक स्कूल में टीचर है और इंस्टाग्राम चलाती है. 5 जुलाई को उसके पास इंस्टाग्राम पर अमित आर्य ने हाय हेलो का मैसेज भेजा. लेकिन ज्योति ने उसका कोई जवाब नहीं दिया तो उसने उसके बाद जबरन उसकी इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो और वीडियो भेजना शुरू कर दिया. इसके बाद ज्योति परेशान होने लगी. उसने यह बात अपने साथी सचिन को बताई. सचिन चांदपुर क्षेत्र के गांव कौशल्या का रहने वाला है और उसके ज्योति से पिछले 2 साल से संबंध है. इसके बाद स्कूल में पढ़ाई के दौरान भी अमित आर्य जबरन उसको वीडियो कॉल करने लगा. जिससे वह परेशान हो गई. उसने यह बात अपने कॉलेज के मालिक के बेटे प्रियांशु को बताई. प्रियांशु के कहने पर ज्योति ने अपना मोबाइल नंबर भी अमित आर्य को दे दिया और इसके बाद प्रियांशु ने अमित आर्य को बुलाकर उसकी पिटाई करने की योजना बनाई.
अमित आर्य को किया अगवा-
इसके बाद 11 जुलाई को योजना अनुसार ज्योति अपने प्रेमी सचिन व कॉलेज मलिक के बेटे यक्षु को साथ लेकर i20 कार से निकले और बिजनौर में गोल बाग के पास अमित आर्य को बुला लिया और उसके पहुंचते ही इन्होंने सबसे पहले उसका मोबाइल छीन लिया और उसका सिम निकाल कर तोड़ दिया. उसके बाद उसकी हत्या करने के इरादे से उसे कार में बिठाकर बिजनौर में काली माता मंदिर के सामने से होते हुए झाल रोड पर ले गए और वहां से हीमपुर के गांव अकोंधा की नहर से होते हुए चांदपुर ले गए और वहां ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की. उसे लाठी डंडों से पीटा और उसके कपड़े भी उतरवा दिए.
मारपीट का वीडियो बनाया-
इस पिटाई का वीडियो यक्षु ने अपने मोबाइल फोन में बनाया और पिटाई के बाद अमित का बिना सिम के मोबाइल लौटा दिया. इसके बाद पिटाई के दौरान मरणासन्न स्तिथि में होने के बाद ये उसे छोटू के साथ मिलकर उसी i20 कार बिठाकर अम्हेड़ा रोड से होते हुए गांव कुलचाना पहुंचे और वहां सड़क किनारे उसे डालकर अपने घर वापस हो गए. उसके बाद से अभी तक अमित आर्य का कोई भी सुराग नहीं लगा है. पुलिस ने उसकी तलाश में टीम का गठन किया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
अभी भी गया है अमित आर्य-
अमित आर्य के गायब होने की रिपोर्ट 28 जुलाई को अमित के ताऊ के बेटे अनुराग आर्य की शिकायत पर दर्ज की गई थी. जिसको बाद में चांदपुर थाने रेफर कर दिया गया था. तब से चांदपुर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी. पुलिस ने उसका अपहरण करने के आरोप में और पिटाई करने के मामले में ज्योति, उसके प्रेमी सचिन, कॉलेज मालिक के बेटे यक्षु शुभम और अनस को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई प्लैटिना मोटरसाइकिल i20 कार, एक वेन्यू कार और अगवा हुए अमित आर्य के मोजे और अलग-अलग कंपनियों के तीन मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किए हैं. इनके खिलाफ अपहरण करने, जान से मारने की नीयत से पिटाई करने सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. फिलहाल पुलिस अमित आर्य की अभी तलाश में जुटी है.
(संजीव शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: