scorecardresearch

Bulandshahr: 8 साल पहले लव मैरिज, शादी के बाद बदले हालात, पति ने की खुदकुशी, पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक युवक ने 8 साल पहले लव मैरिज की थी. लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी और युवक ने खुदकुशी कर की. युवक के परिवारवालों का आरोप है कि महिला का किसी दूसरे मर्द से संबंध है. जिसकी वजह से वो लगातार पति को परेशान कर रही थी. इससे आहत होकर उसने खुदकुशी कर ली.

Ankit and Megha Ankit and Megha

उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में पत्नी उत्पीड़न से तंग आकर पति के आत्महत्या का मामला सामने आया है. दोनों ने करीब आठ साल पहले लव मैरिज की थी और दोनों पति-पत्नी बैंक में एम्लॉई थे. अब फिलहाल मृतक पति की मां की तरफ से पत्नी के विरुद्ध पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई गई है, पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की बात कह रही है.

8 साल पहले हुई थी शादी-
अंकित और मेघा की शादी का कार्ड बता रहा है कि 18 अप्रैल 2017 में उनकी शादी हुई थी, दोनों बैंक में एंप्लॉई थे. अंकित बुलंदशहर का रहने वाला था तो मेघा मैनपुरी की उनकी शादी भी मैनपुरी में हुई थी. फिलहाल यह दोनों बरेली में एक बैंक में तैनात थे. दोनों ने आपसी रजामंदी से प्यार में शादी की थी. बताया जा रहा है कि कुछ दिन तो सब कुछ सही रहा, लेकिन उसके बाद से दोनों में खटपट रहने लगी. 

हालात इस तरह बिगड़ गए कि अंकित ने तंग आकर बुलन्दशहर में कोतवाली नगर क्षेत्र के काले आम रोड स्थित एक होटल के कमरे में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पत्नी का है अवैध संबंध- परिजन
मृतक अंकित के परिजनों का आरोप है कि अंकित की पत्नी मेधा दुबे की प्रताड़ना से तंग आकर उसने ये कदम उठाया. परिजनों के मुताबिक, मेधा दुबे लगातार अंकित पर 20 लाख रुपये की मांग और तलाक देने का दबाव बना रही थी. यही नहीं, मृतक के घरवालों ने ये भी आरोप लगाया है कि मेधा दुबे का किसी और व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था, जिसकी वजह से दाम्पत्य जीवन में तनाव बना हुआ था. 

परिजन ने बताया कि अंकित और मेधा की मुलाकात बैंक में साथ काम करने के दौरान हुई थी और साल 2017 में दोनों ने लव मैरिज की थी. लेकिन समय के साथ संबंधों में खटास आ गई. गौर करने वाली बात यह है कि पति की मौत की सूचना के बावजूद मेधा दुबे अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुईं. रूपा देवी, मृतक की माँ ने बेटे की आत्महत्या का कारण मेधा की प्रताड़ना को बताया है.

कार्रवाई की जा रही है- पुलिस
एएसपी सिटी शंकर प्रसाद ने कहा कि नगर के एक होटल में अंकित नामक युवक का शव मिला है. जांच से प्रतीत होता है कि उसने सुसाइड किया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अंकित के परिजनों द्वारा कोतवाली नगर में तहरीर दी है. जिसमें के परिजनों ने अंकित की पत्नी पर उसका मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. जिसके आधार पर तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
 
(मुकुल शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: