Chhindwara Fraud News
Chhindwara Fraud News
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में फर्जी शादी के नाम पर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है. एक महिला ने एक विधुर को जीवनसाथी बनने का भरोसा देकर लूट लिया. महिला और उसके साथी युवक के घर से कैश, बाइक, मोबाइल, चांदी की चेन और अनाज लेकर फरार हो गए. इस मामले में नवेगांव पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
शादी कराने का दिया झांसा-
नवेगांव थाना इलाके के सिमरिया सागर गांव के रहने वाले मधु विश्वकर्मा ने 13 जनवरी 2026 को रिपोर्ट दर्ज कराया. उसने बताया कि उसकी पत्नी की बीमारी के कारण मृत्यु हो चुकी है. कोई संतान न होने से वह अकेला रहता था और दूसरी शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहा था. इसी दौरान उसकी पहचान काठोर के रहने वाले बलराम नागवंशी से हुई. बलराम ने भरोसा दिलाया कि वह उसके समाज की लड़की से शादी करा देगा और उसे किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
शिकायत के मुताबिक पिछले साल बलराम नागवंशी ने अपने दो साथियों शिवजी टांडेकर और मुकेश सूर्यवंशी के साथ मिलकर इकलहरा की रहने वाली संध्या विश्वकर्मा के साथ मिलकर खेल कर दिया. संध्या मधु विश्वकर्मा की पत्नी बनने को तैयार हो गई. लेकिन ये मधु विश्वकर्मा को लूटने की साजिश थी.
शादी के लिए लड़की से मिलवाया-
पिछले साल 22 दिसंबर को मधु विश्वकर्मा को नवेगांव स्थित यादववंशी ढाबा बुलाया गया, जहां उसकी मुलाकात करीब 30–35 साल की संध्या नाम की महिला से कराई गई. आरोपियों ने कहा कि लड़की शादी के लिए तैयार है और कोर्ट से लिखा-पढ़ी बाद में कर ली जाएगी. इसी दौरान बलराम नागवंशी ने मधु से 10 हजार रुपये ले लिए और संध्या को उसके साथ भेज दिया.
दुल्हन के सिंगार का सामान खरीदा-
नई दुल्हन मिलने की खुशी में मधु विश्वकर्मा उसके लिए मार्केट से सामान लेकर आया. मधु ने संध्या के लिए साड़ी, ब्लाउज, चूड़ियां और दुल्हन के सिंगार का सामान खरीदा. संध्या करीब 15–20 दिन तक मधु के साथ रही. इसी दौरान वो अपने बॉयफ्रेंड को अपना छोटा भाई बताकर घर बुलाती थी.
कैश और सामान लेकर फरार-
10 जनवरी 2026 को दोपहर में संध्या और उसका ब्वॉयफ्रेंड मौका पाकर फरार हो गए. इस दौरान दोनों मधु की नई मोटर साइकिल, चांदी की चेन, टच स्क्रीन मोबाइल फोन और 30–35 किलो गेहूं लेकर फरार हो गए. चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत करीब 1,08,000 रुपये आंकी गई.
गिरफ्त में सभी आरोपी-
इसके बाद मधु ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर थाना नवेगांव में अपराध क्रमांक 05/2026 धारा 83, 61(2), 303(2), 318(3), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पाण्डे के निर्देशन में नवेगांव थाना पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और कुछ ही घंटों में सभी आरोपियों शिवजी टांडेकर, मुकेश सूर्यवंशी, बलराम नागवंशी और संध्या विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 हजार रुपए कैश बरामद किया. इसके साथ ही उनके पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
(पवन शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: