scorecardresearch

पुलिस की दादागीरी! कार में महिला डॉक्टर, ड्राइवर से पुलिसवाले की गाली-गलौज

बिहार के दरभंगा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिसवाला एक कार ड्राइवर से बदतमीजी कर रहा है. उस कार में एक महिला डॉक्टर बैठी है. महिला डॉक्टर पुलिसवाले को बदतमीजी करने से रोकती है. लेकिन वो एक नहीं सुनता. फिलहाल बड़े पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी.

Darbhanga Police Dadagiri Darbhanga Police Dadagiri

बिहार के दरभंगा के बेंता थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार का एक वीडियो से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक कार ड्राइवर के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. ड्राइवर को गालियां दे रहे हैं. उस कार में एक महिला डॉक्टर बैठी थी और वह लगातार पुलिसवाले से अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करने की बात कह रही है.

वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला डॉक्टर बैठी थी और वह लगातार पुलिस वालों से विनती कर रही थी कि अगर नियम का उल्लंघन हुआ है तो आप गाड़ी का चालान काटें, आप बदतमीजी और गाली-गलौज ना करें. लेकिन बेंता थाना प्रभारी किसी का कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. 
कार चालक भी लगातार यह बता रहा थी कि कार में महिला बैठी है. आप ऐसी भाषा का प्रयोग न करें. लेकिन थाना प्रभारी उसे अपने ही हनक में जवाब दे रहे थे. पुलिसवाले का कहना था कि मैडम है तो क्या हुआ?

महिला डॉक्टर ने क्या बताया?
कार सवार पीड़ित महिला डॉक्टर तेजस्वनी ने बताया कि वह दरभंगा कभी-कभी आती रही हैं. ऐसे में उन्हें सड़क का और वन वे नियम का कोई आइडिया नहीं था. वह गूगल मैप की सहायता से पटना से दरभंगा पहुंची. उन्हें कहीं ट्रैफिक पुलिस वालों ने वन वे नियम को लेकर उनको नहीं रोका, बल्कि ट्रैफिक वालों से भी उन्होंने रास्ता पूछा था. जब आगे निकल रही थी, तभी बेंता थाना इलाके में यह घटना हो गई.

डॉक्टर ने बताया कि बेंता थाना के कई पुलिस वाले थे. लेकिन उसमें से एक हरेंद्र कुमार ने काफी बदतमीजी की. हम बताते रहे थे कि चालान काट दीजिए तो लेकिन वे एक नहीं सुने. उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि पुलिस जो हमारी सेवा के लिए है, वे ही अगर ऐसा करेंगे, तो क्या होगा? महिला सेफ्टी की बात कही जाती है. लेकिन इन पुलिस वालों का व्यवहार उचित नहीं था. वैसे भी ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर ट्रैफिक पुलिस चालान काटती है. अगर कोई मामला बड़ा होता है, तब थाने की पुलिस उसमें आती है. यहाँ कुछ ऐसा नहीं था. हमारे आगे और पीछे भी वाहन जा रहे थे. किसी के साथ ऐसा नहीं किया गया, पता नहीं मेरी गाड़ी को लेकर क्यों ऐसा किया?

मामले में पुलिस का क्या कहना है?
वीडियो सामने आया तो पुलिस के बड़े अधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये. जांच के बाद अगर थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दरअसल पूरा मामला VIP सड़क बेंता थाना इलाके की है, जहा वन वे ट्रैफिक नियम लागू है. लेकिन कार सवार डॉक्टर महिला और कार ड्राइवर इस नियम से बेखबर थे. वो गूगल मैप के जरिये अपने एक पटना से दरभंगा जा रहे थे.

(प्रह्लाद कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: