Delhi Police exposed extortion gang
Delhi Police exposed extortion gang दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरजंत सिंह उर्फ जून्टा गैंग के आठ शातिर शूटर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन शूटर्स का काम कनाडा में छिपे इनके आकाओं के आदेश पर कहीं भी किसी पर भी गोली चला देना है. किसी को भी धमका देना है.
पुलिस सुरक्षा के बावजूद हमला-
क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर संजय सेन ने बताया कि कुछ समय पहले आनंद विहार में एक व्यापारी के घर पर बाइक पर आए शूटर्स ने गोली चलाई. फिर उनके पास यूके के नंबर से कॉल आया और पांच करोड़ की रकम मांगी गई. जबकि व्यापारी को सुरक्षा भी मिली थी. जिस वक्त गोली चली, उस वक्त घर के अंदर भी सुरक्षा कर्मी मौजूद थे.
हमलावरों को पकड़ने के लिए बनाई टीम-
आरोपियों को पकड़ने के लिए एडिशनल कमिश्नर संजय सेन ने एक टीम बनाई, जिसमें दस पुलिसवाले शामिल थे. सबसे पहले पुलिस ने घर के आसपास के तकरीबन 200 सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली और फिर पुलिस को उस बाइक की जानकारी मिली, जिस पर बैठकर बदमाश गोली चलाने के बाद फरार हुए थे.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उगाही के लिए व्यापारी के घर पर गोली चलवाने वाला गुरजंत सिंह उर्फ जून्टा लाहोरिया है. गुरजंत सिंह फिलहाल विदेश में बैठा हुआ है और वहीं से वह अपना गैंग चला रहा है. गुरजंत सिंह कुख्यात गैंगस्टर जसप्रीत जस्सी का भाई है. भुल्लर और जसप्रीत जस्सी को पंजाब पुलिस और पश्चिम बंगाल की एसटीएफ ने 2021 में कोलकाता में एनकाउंटर में मार दिया था.
कनाडा से चलाता है गैंग-
दोनों के मारे जाने के बाद गुरजंत ने गैंग की कमान संभाल ली. गुरजंत सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया गया और फिर कनाडा पहुंच गया और वहीं से वह अपना गैंग चल रहा है. खबर है कि कनाडा में गुरजंत ने खालिस्तानियों से हाथ मिला लिया है. सूत्रों की माने तो गुरजंत खालिस्तान टाइगर फोर्स के के अर्श डल्ला के बेहद करीब आ गया है. अर्श डल्ला हरदीप सिंह निज्जर के मारे जाने के बाद खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ बन बैठा है.
पहले पंजाब, फिर दिल्ली पर नजर-
दिल्ली पुलिस की माने तो गुरजंत सिंह पहले पंजाब के व्यापारियों को टारगेट करता था, लेकिन पिछले कुछ समय से उसके निशाने पर दिल्ली के व्यापारी है. जबरन उगाही के लिए गुरजंत ने बाकायदा एक गैंग बना रखी है, जो व्यापारियों को डराने के लिए उनके घरों के बाहर गोली चलाने में भी नहीं हिचकते हैं.
फिलहाल क्राइम ब्रांच ने इन्हें दिल्ली में पांव पसारने का मौका तो नहीं दिया. लेकिन गैंगस्टर्स और प्रो खालिस्तानी गैंग्स के साथ इनकी करीबी पुलिस के लिए परेशान करने वाली है. पुलिस पता लगाने की कोशिश में है कि क्या इनके बीच किसी तरह का समझौता हुआ है और अर्श डल्ला गुरजंत के नेटवर्क का खुद के लिए इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है.
पकड़ में आये आठ आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और खालिस्तानियों और गैंगस्टर्स की सांठगांठ कितनी गहरी है, पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
(दिल्ली से हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: