Delhi Welcome Colony Murder
Delhi Welcome Colony Murder दिल्ली के वेलकम इलाके में एक हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें एक 16 साल का नाबालिग लड़का 18 साल के युवक को चाकू से गोदकर मार डालता है. नाबालिग लड़के ने 57 बार युवक पर चाकू से हमला किया. इसके बाद वो अपनी इस हैवानियत पर खुश होता है, डांस करता है. इस दौरान मौका-ए-वारदात पर एक बगल के घर का दरवाजा भी खुलता है. लेकिन डर के मारे उसमें से कोई बाहर नहीं निकलता है और हैवान नाबालिग अपनी करतूत को अंजाम देकर फरार हो जाता है. हालांकि पुलिस उस दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जनता मजदूर कॉलोनी के एल ब्लॉक का रहने वाला है. वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
350 रुपए के लिए हैवानियत-
नाबालिग लड़का लूट के इरादे से युवक पर हमला करता है और उसकी हत्या कर देता है. लाश को घसीटता है. उसके चेहरे पर भी चाकू से हमला करता है. इसके बाद उसके पास से 350 रुपए लूट लेता है. ये वारदात 21 नवंबर की रात को करीब सवा 11 बजे की है. नाबालिग ने पहले पीड़ित को पीछे से पकड़ा और उसका गला दबा दिया. जब वो अधमरा हो गया तो उसपर चाकू से हमला किया. वारदात के दौरान नाबालिग ने नशा भी किया था.
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी-
नाबालिग आरोपी पहले भी एक मर्डर केस में शामिल रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक साल 2022 में लूट के इरादे से एक मर्डर हुआ था, जिसमें इस लड़के का नाम आया था. वो मर्डर भी वेलकम इलाके में ही हुआ था. बताया जाता है कि 3-4 नाबालिग लड़कों का गैंग हो, जो ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं.
सवा 11 बजे पुलिस को मिली जानकारी-
नॉर्थ ईस्ट डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि रात करीब सवा 11 बजे एक पीसीआर कॉल पर जानकारी मिली कि वेलकम इलाके में जनता मजदूर कॉलोनी में एक नाबालिग ने करीब 18 साल के युवक की लूटपाट के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी है. पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. अधिकारी के मुताबिक आरोपी मृतक को पहले से नहीं जानता था.
ये भी पढ़ें: