scorecardresearch

Durg: 2 महीने से काम पर नहीं जा रहा था पति, 25 साल से रिलेशन में रहे प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कर दिया खेल

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक महिला का पति 2 महीने से काम पर नहीं जा रहा था. जिसकी वजह से उसको अपने प्रेमी से मिलने में दिक्कत हो रही थी. दोनों के बीच 25 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका ने हत्या की साजिश रची. प्रेमी ने प्रेमिका के पति की हत्या कर दी. लेकिन पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश कर दिया.

Wife and her lover killed her husband Wife and her lover killed her husband

छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र के आंवला बाडी में एक युवक के हत्याकांड में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड को अंजाम मृतक की पत्नी ने ही दिया था. आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था. आरोपी  प्रेमी हरपाल सिंह ने मृतक धनेश ठाकुर को दुपहिया वाहन में बैठाकर शराब पार्टी के बहाने ले गया और उसके सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी.

महिला के प्रेमी का सुराग मिला-
दुर्ग जिले के नगपुरा चौकी पुलिस को 24 अगस्त को सूचना मिली कि आंवला बाडी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद नगपुरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की पहचान में जुट गई. मृतक के पहचान के लिए पुलिस ने कंट्रोलरूम के माध्यम से अन्य जिलों में रेडियो मैसेज कराया और साइबर प्रहरी के माध्यम से भी फोटो वायरल किया गया. उसी बीच मृतक की पत्नी अंजनी ठाकुर मृतक की पहचान अपने पति धनेश ठाकुर के रूप में की. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने मुखबिर को आसपास के क्षेत्रों में लगाया. इसके बाद  जानकारी मिली कि मृतक की पत्नी अंजनी ठाकुर का प्रेम संबंध हरपाल सिंह उर्फ छोटू राजपूत से है और उसका मृतक के घर आना-जाना है.

25 साल से रिलेशन में था प्रेमी-
पुलिस ने हरपाल सिंह राजपुत उर्फ छोटू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. हरपाल ने पुलिस बताया कि मृतक धनेश ठाकुर ने अंजनी ठाकुर से विगत 25 वर्षों से प्रेम संबंध होना स्वीकार किया. मृतक धनेश ठाकुर शराब पीने का आदी था. मृतक टैक्टर ड्राइवर था, जो पिछले दो माह से काम पर नहीं जा रहा था और शराब पीने के लिए अपनी पत्नी से पैसा मांगता था. नहीं देने पर गाली गलौज करता था और हमेशा घर पर ही रहता था. जिससे अंजनी और हरपाल सिंह को मिलने-जुलने में परेशानी हो रही थी. जिसके चलते अंजनी और हरपाल ने मिलकर धनेश ठाकुर को रास्ते से हटाने के लिए हत्या करने की योजना बनाई. 

प्रेमी ने कैसे की हत्या?
योजना के तहत हरपाल ने 22 अगस्त को अंजनी ठाकुर के पहले एक्टिवा से आंगनबाड़ी छोड़ने के बाद धनेश ठाकुर को शराब पिलाने के बहाने दुर्ग से 15 किलोमीटर दूर नगपुरा आंवला बगीचा ले गया और वहां धनेश ठाकुर को शराब पिलाया. शराब के नशे में धनेश के मदहोश होने पर हरपाल ने वहां पर पड़े पत्थर को धनेश के सिर पर मारा. जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गया. इसके बाद आरोपी हरपाल ने मृतक की पत्नी को फोन कर बताया कि उसके पति की हत्या हो गई है.

दोनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल-
एएसपी शहर भिलाई सुख नंदन राठौर ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पहले शव की पहचान की गई. इसके बाद संदेही हरपाल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. हत्या की योजना मृतक की पत्नी के साथ मिलकर बनाया था और दोनों का 25 सालों से से प्रेम संबंध था. मृतक पिछले 2 माह से घर पर ही था. जिससे दोनों में मुलाकात और अवैध संबंध में परेशानी हो रही थी. इसी के चलते दोनों ने रास्ते से हटाने की योजना बनाई. पुलिस ने मृतक की पत्नी अंजनी ठाकुर और उसका प्रेमी हरपाल सिंह को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

(रघुनंदन पांडा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: