scorecardresearch

Fake IAS Arrested: 12वीं पास IAS! नौकरी लगवाने, ट्रांसफर कराने के नाम पर करता था ठगी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

गुरुग्राम पुलिस ने एक फर्जी IAS अफसर को गिरफ्तार किया. ये शख्स खुद को आईएएस अफसर बताकर लोगों को ठगता था. इसके पास से दो ID कार्ड, एक ID कार्ड डोरी, एक डोरी, एक फर्जी आर्म्स लाईसेंस, छह मोबाइल फोन, एक लैपटॉप समेत तमाम चीजें बरामद हुई हैं.

Fake IAS Arrested Fake IAS Arrested

गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जो खुद को आईएएस अधिकारी बता ठगने का काम कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो ID कार्ड, एक ID कार्ड डोरी, एक डोरी, एक एनवेलप पत्र, एक फर्जी आर्म्स लाईसेंस, छह मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक वॉकी टॉकी सेट, एक आयुष्मान कार्ड, तीन आधार कार्ड, एक ATM कार्ड, एक पैन कार्ड, एक पासपोर्ट, दो मोहर, एक लाल व नीली बत्ती, कुल 2 लाख 50 हजार रुपयों की नगदी व एक कार पुलिस ने बरामद की है. 

फर्जी IAS गिरफ्तार-
थाना पालम विहार में सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने आप को IAS बताकर लोगों से रुपए ऐंठता है और फर्जी सरकारी गाड़ी के साथ अपने किराए के मकान में मौजूद है. सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड की तो मकान के दूसरे तल के बरामदे में एक व्यक्ति खड़ा था, जो पुलिस टीम को आता देखकर छत की तरफ भागने लगा. तभी पुलिस टीम ने उस व्यक्ति को काबू कर लिया. आरोपी की पहचान जय प्रकाश पाठक के तौर पर हुई है. जय प्रकाश पाठक की उम्र 31 साल है. वो 12वीं पास है. जय प्रकाश उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रघुईपुर गांव का रहने वाला है.

फर्जी IAS के पास से क्या मिला?
पुलिस टीम ने कमरे का निरीक्षण किया तो कमरे में रखी हुई मेज से 2 ID कार्ड, 1 ID कार्ड डोरी जिस पर गृह मंत्रालय लिखा हुआ है, 1 एनवेलप पत्र जो अतिरिक्त निरीक्षक के स्थानांतरण से संबंधित है, 1 फर्जी आर्म्स लाईसेंस, 6 मोबाईल फोन, 1 लैपटॉप, 1 वॉकी टॉकी सेट, 1 आयुष्मान कार्ड, 3 आधार कार्ड, 1 ATM कार्ड, 1 पैन कार्ड, 2 ID कार्ड, 1 पासपोर्ट, 2 मोहर, 1 लाल व नीली बत्ती, कुल 2 लाख 50 हजार रूपयों की नगदी तथा घर के बाहर खड़ी 1 कार जिसके आगे-पीछे भारत सरकार लिखा हुआ है, बरामद की गई.

पुलिस ने दर्ज किया केस-
आरोपी ने फर्जी अधिकारी बनकर व फर्जी सरकारी गाड़ी और फर्जी आर्म्स लाईसेंस रखने व लोगों से पैसे ऐंठने पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पालम विहार में केस दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी जय प्रकाश को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया. पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह खुद को गृह मंत्रालय में IAS बताकर लोगों को नौकरी लगवाने, कर्मचारियों का ट्रांसफर करवाने व IAS पद का रौब दिखाते हुए लोगों से पैसे ऐंठता है और खुद के और परिवार के शौक पूरे करता है. आरोपी के खिलाफ फर्जी अधिकारी व किसी बड़े अधिकारी का खास बनकर ठगी करने के सम्बन्ध में एक केस उत्तर-प्रदेश में भी दर्ज है. पुलिस टीम आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है.

(नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: