scorecardresearch

Gurugram: Hello मैडम, आप खूबसूरत हैं, दोस्ती करना चाहता हूं.. महिला को मैसेज भेजने पर कांस्टेबल सस्पेंड

हरियाणा के गुरुग्राम में एक कांस्टेबल ने एक महिला को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा. वो कांस्टेबल महिला से दोस्ती करना चाहता था. लेकिन महिला ने कांस्टेबल को फटकार लगाई और उसकी शिकायत थाने में की. लेकिन थाने महिला की सलाह और नसीहत मिली. इसके बाद महिला ने अपने साथ हुई घटना को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी को सस्पेंड कर दिया.

महिला को मैसेज भेजने पर कांस्टेबल सस्पेंड महिला को मैसेज भेजने पर कांस्टेबल सस्पेंड

मामला दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर 45 इलाके का है, जहाँ की रहने वाली 50 वर्षीय महिला के पास एक मैसेज आता है और मैसेज करने वाला व्यक्ति महिला को उसकी गाड़ी का नंबर, मोबाइल नंबर बताता है और फिर महिला के सोशल मीडिया अकाउंट पर मैसेज करता है कि आप बेहद खूबसूरत हो, क्या हम दोस्ती कर सकते है?

ये सुनकर सेक्टर-45 की रहने वाली महिला ने EVR पर तैनात कॉन्स्टेबल को जोरदार फटकार लगाते हुए मामले की शिकायत साइबर क्राइम ईस्ट पुलिस थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल विजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है. लेकिन शर्मनाक घटना बस यही खत्म नहीं हुई, बल्कि इसके बाद जो हुआ उसने न केवल पुलिस के महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोल कर रख दी, बल्कि गुरुग्राम पुलिस के सेवा सुरक्षा और सहयोग जैसे नारों की पोल खोल कर रख दी है.

'मैडम पुलिस की नज़र काफी तेज होती है? क्या हम बात कर सकते है'
दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने साथ बीती एक घटना का जिक्र कर रही है कि कैसे वह 14 सितंबर की देर रात तकरीबन 12:30 बजे अपनी गाड़ी से आरडी सिटी गेट नंबर 2 से निकली थी और जैसे ही अपने घर पहुंची तो उनके पास पौने एक बजे सोशल मीडिया के जरिये सिमरन चोपड़ा की आईडी से एक मैसेज आया, जिसमें मैसेज करने वाला व्यक्ति महिला से दोस्ताना अंदाज़ में बात करने लगा. उसने पीड़िता से कहा कि आप अभी इस गेट नंबर से निकली हो न, टाटा पंच गाड़ी में तो पीड़िता बेहद हैरान होते हुए मैसेज का जवाब देते हए बोली कि हम्म में वही हूं, लेकिन इतनी रात को आपने मुझे कैसे पहचाना तो दूसरी तरफ से जवाब आया कि मैडम पुलिस की नज़र बहुत तेज़ होती है आप बेहद खूबसूरत है? क्या हम दोस्त बन सकते है. पीड़िता इस जवाब को सुन बेहद भौचक्की रह गयी. उसने न केवल मैसेज करने वाले शख्स को कड़ी फटकार लगाई, बल्कि आरोपी के ख़िलाफ़ साइबर क्राइम ईस्ट थाने में शिकायत देकर सुरक्षा की गुहार भी लगाई. मामले की तफ़्तीश के बाद खुलासा हुआ कि आरोपी और कोई नहीं, बल्कि EVR पर तैनात कॉन्स्टेबल विजय है. बस फिर क्या था, थाने में तैनात पुलिस कर्मियों से लेकर अधिकारियों तक ने पीड़िता का उपहास उड़ाते हुए महिला सुरक्षा के दावों की धज्जियां थाने में ही उड़ा कर रख दी.

कार्रवाई की बजाय महिला को पुलिस ने दी नसीहत-
इस मामले में गुरुग्राम के सेक्टर 45 की रहने वाली पीड़िता ने कहा कि जब उसने इस मामले की शिकायत साइबर ईस्ट पुलिस थाने में की तो वहां तैनात पुलिस कर्मियों से लेकर अधिकारियों तक का रवैया बेहद हैरान करने वाला था. पीड़िता की माने तो वो उसकी शिकायत पर मुस्कराने लगें. यहां तक कह डाला कि आपके साथ छेड़छाड़ थोड़े हुई, दोस्ती के लिए ही कहा न, आप ऐसे नंबरों को सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक करो और आगे बढ़ो. पीड़िता की माने तो अगर थानों और थाने में बैठे एक पढ़ी लिखी महिला के साथ इस कदर व्यवहार कर सकते है तो फिर हमारी महिलाओं की सुरक्षा को आखिर कैसे सुनिश्चित किया जाएगा, यह एक बड़ा अहम सवाल बनता जा रहा है.

पोल खुली तो आरोपी को किया सस्पेंड-
वहीं, इस घटना के बाद पीड़िता ने सोशल मीडिया पर आ अपने साथ बीती घटना और पुलिस कर्मियों अधिकारियों की पोल खोलते हुए जैसे ही पोस्ट किया, वैसे ही लगातार होती फ़जीहत के बाद पुलिस ने EVR पर तैनात आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी को सस्पेंड कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

वहीं, जब इस मामले को लेकर हमने पुलिस कमिश्नरेट में बैठे अधिकारियों से जानकारी लेने की कोशिश की तो तमाम अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधते हुए नज़र आए.

(नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: