
देश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय शाकाहारी बॉडी बिल्डर और बॉलीवुड एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन का आज अमृतसर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. घुम्मन बॉलीवुड के सलमान खान सहित कई बड़े स्टारों के साथ हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.
सर्जरी के दौरान आया हार्ट अटैक
घुम्मन शोल्डर में काफी समय से उठ रहे दर्द के चलते अमृतसर के फोर्टिस हॉस्पिटल में शोल्डर की सर्जरी करने के लिए वरिंदर घुम्मन कल अमृतसर गए थे ,जहां आज सर्जरी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया जिस वजह से उनकी मौत हो गई. बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मण जालंधर से ताल्लुक रखते हैं.
अस्पताल में कट रहा बवाल
बॉडी बिल्डर और एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन की मौत पर परिवार का बयान सामने आया है. इस मामले में जानकारी देते हुए घुम्मन के भतीजे ने बताया कि वह सर्जरी करने के लिए अमृतसर के फोर्टिस हॉस्पिटल में गए थे. जहां घुम्मन की कार्डियक अटैक आने से मृत्यु हो गई.
दूसरी ओर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें अस्पताल में भारी हंगामा हो गया. इस दौरान व्यक्ति द्वारा वीडियों में कहा गया कि इलाज दौरान मौत होने की परिजनों द्वारा डॉक्टर की ओर से वीडियो मांगी जा रही है. लेकिन वह वीडियो नहीं दे रहे. इस दौरान डॉक्टरों द्वारा भारी हंगामा हो रहा है.
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण वरिंदर की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि वरिंदर का शव नीला पड़ चुका है. आरोप है कि परिजनों से बात किए बिना बॉडी को पैक कर दिया गया. इस दौरान 3 घंटे तक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने की रिकॉर्डिंग मांगने को लेकर मांग की गई.
2027 पंजाब से चुनाव लड़ने का किया था ऐलान
वरिंदर सिंह घुम्मन ने 2027 में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन ने अपने सोशल अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. घुम्मन ने अपने प्रशंसकों से पूछा था कि क्या उन्हें 2027 में किसी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ना चाहिए या स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में.
इसके साथ ही घुम्मण ने कहा कि चुनाव जीतकर वह पंजाब के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करेंगे. जिससे युवा पीढ़ी को रोजगार भी मिलेगा. खेलों में युवाओं की बढ़ती रुचि नशे की लत को खत्म कर सकती है.
-दविंद्र कुमार की रिपोर्ट