scorecardresearch

Jaipur: CID, वेब सीरीज देखकर बनाया प्लान, ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर वाइफ ने कर दिया खेल

राजस्थान में जयपुर पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा किया है. इस मामले में पत्नी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. आरोपियों ने CID और वेब सीरीज देखकर हत्याकांड को अंजाम दिया था. हालांकि पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया है.

Jaipur Murder Case Jaipur Murder Case

राजस्थान में जयपुर पुलिस ने उस सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया था. यह कोई आम हत्या नहीं थी, बल्कि इसमें शक, प्यार और धोखे का ऐसा ताना-बाना बुना गया, जो किसी क्राइम वेब सीरीज की कहानी से कम नहीं लग रहा. हत्या की साजिश रचने वाली कोई और नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी संतोष देवी ही निकली. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि संतोष देवी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड ऋषि श्रीवास्तव और दोस्त मोहित शर्मा के साथ मिलकर पति की हत्या का खौफनाक प्लान बनाया. प्लानिंग इतनी फिल्मी थी कि इसे अंजाम देने के लिए आरोपियों ने क्राइम वेब सीरीज देखी और गूगल से हत्या करने के तरीके और बचने के उपाय तक सर्च किए.

प्लान बनाकर पति को रास्ते से हटाया-
पुलिस के मुताबिक, पत्नी ने कई दिनों से पति मनोज रेगर को रास्ते से हटाने की ठानी हुई थी. वारदात वाले दिन आरोपी महिला के दोस्तों ने प्लानिंग के तहत उसके पति मनोज रेगर का ई-रिक्शा किराए पर लिया. इसके बाद मंदिर जाने का झांसा देकर मोहित और ऋषि ने धारदार ब्लेड से मनोज रेगर की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस की तेज़ी से की गई जांच ने पूरे राज़ का पर्दाफाश कर दिया. शुरुआत में यह मामला ब्लाइंड मर्डर लग रहा था लेकिन CCTV फुटेज, कॉल डिटेल्स और संदिग्धों की गतिविधियों पर नज़र डालते ही मुहाना थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह की सूझबूझ ने सच सामने ला दिया. पुलिस ने पत्नी संतोष देवी, उसके बॉयफ्रेंड ऋषि श्रीवास्तव और मोहित शर्मा तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी ने कबूला जुर्म-
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज वर्मा ने बताया की बीते 16 अगस्त को मुहाना थाना इलाके के सुमेर नगर फुटबाल ग्राउंड के पास रोड के किनारे एक व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ी मिली जो खून से लथपथ थी. बॉडी की शिनाख्त मनोज कुमार रेगर के रूप में हुई. इसके बाद मृतक के परिजनो को मौके पर बुलाया और एसएसएल टीम व एमओबी टीम ने जांच पड़ताल की. इसके बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए जिसमें ई-रिक्शा में मृतक के अलावा साथ ही एक व्यक्ति ओर बैठा नजर आया जो साथ ही आया था. जिससे अंदेशा लगाया कि मुल्जिम या तो मृतक मनोज के परिचित है या सवारी बनकर आया है. इसके बाद मृतक की पत्नी सन्तोष और उसके दोस्त ऋषि श्रीवास्तव व मोहित शर्मा से कड़ी पूछताछ हुई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

CID, वेब सीरीज देखकर बनाया प्लान-
पुलिस पुछताछ में मृतक की पत्नी आरोपी सन्तोष ने बताया कि उसका पति मनोज शराब पीकर मारपीट करता था और उस पर शक करता था, जिस पर मनोज को रास्ते से हटाने के लिये अपने दोस्त ऋषि को बताया. जिसपर आरोपी ऋषि ने बताया कि हमने सारी प्लानिग वेब सीरीज और सीआईडी के एपिसोड देखकर पुलिस की कार्यशैली को समझा. फिर पूर्व के कई चर्चित मर्डर की गूगल पर स्टोरी देखी, जिससे हमने मारने के 20 दिन पहले नया नम्बर लेकर सन्तोष को दिया. जिसका मोबाइल नंबर किसी को पता नहीं हो और उस सिम से किसी से बात नहीं करती थी. आरोपी ने बताया कि नए सिम व नए मोबाइल से हम सिर्फ आपस में तीनों ही बात करते थे. इसी प्लानिंग को अंजाम देने के लिए आरोपी मोहित ने जन्माष्टमी को मनोज की रैकी कर अचानक आकर मनोज का ई-रिक्शा ईस्कॉन मंदिर जाने के लिये किराये पर किया और मृतक मनोज को बताया कि रास्ते में मेरी महिला मित्र सुमेर नगर से बैठेगी. जिस पर मृतक मनोज व मोहित मालपुरा गेट कोहिनूर सिनेमा के पास से होते हुए मनोज को सुमेर नगर सुनसान जगह ले आया. जहां पर पहले से खड़े ऋषि ने मोहित के साथ मिलकर मनोज रैगर की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद दोनों पैदल रिको कांटा की तरफ जाकर नए कपडे खरीदें और अपने-अपने घर चले गये. लेकिन कुछ ही घंटों बाद पुलिस आ धमकी, जिसने पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया.

(विशाल शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: