
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक लड़की ने डेढ़ साल पहले मोहल्ले के ही एक युवक की रील को इंस्टाग्राम पर लाइक किया तो फिर उसकी युवक से चैटिंग शुरू हो गई. कुछ दिनों में दोनों में प्यार हो गया और घरवालों की मर्जी के बगैर दोनों लव मैरिज कर ली. उनका एक बेटा भी हुआ. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो बहुत ही दर्दनाक है. पति ने पत्नी को घर में छोड़ दिया. बच्चे का खर्चा उठाना बंद कर दिया. सिर्फ डेढ़ साल के अंदर ही सोशल मीडिया से शुरू हुई प्रेम कहानी का अंत मौत से हुआ. पति के रवैये से परेशान होकर युवती ने सुसाइड कर लिया.
इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर प्यार-
कानपुर के गोविंद नगर के रहने वाले महेंद्र सिंह की बेटी गुरमीत कौर का डेढ़ साल पहले मोहल्ले के युवक निखिल अरोरा का इंस्टाग्राम पर उसकी रील को लाइक करना जिंदगी का दर्दनाक सफल बन गया. लाइक करने के बाद लड़की की निखिल से बातचीत शुरू हो गई. इसके बाद दोनों के बीच चैटिंग होने लगी. दो-चार दिन की चैटिंग में ही दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए.
घरवालों की मर्जी के बगैर कोर्ट मैरिज की-
कुछ दिनों में दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. गुरमीत ने पहले घरवालों से बात की तो उन्होंने नाराजगी जताई. इसके बाद गुरमीत ने चुपचाप तरीके से निखिल के साथ जाकर कोर्ट मैरिज कर ली और सीधे कोर्ट से विदा होकर निखिल के घर चली गई.
गुरमीत के पिता महेंद्र परिवारवालों के साथ निखिल अरोरा के घरवालों से बात करने की कोशिश की. क्योंकि निखिल का कैरेक्टर सही नहीं था. उन्होंने बेटी को समझने की कोशिश की. लेकिन जब बेटी ही अपने इंस्ट्राग्राम दोस्त से शादी कर चुकी है तो वह क्या करते?
पिता के घर चली गई गुरमीत-
शादी की एक साल के अंदर ही गुरमीत को बेटा पैदा हुआ. लेकिन इसके बाद पति की असलियत दिखने लगी. पति निखिल ने गुरमीत को मारना पीटना शुरू कर दिया. परेशान होकर गुरमीत अपने पिता के पास चली गई. गुरमीत के पिता का कहना है बेटा 6 महीने का हो गया था. कई बार पुलिस चौकी में हमने पति के खिलाफ शिकायत की, जहां कई बार समझौता हुआ. आखिर तय हुआ कि निखिल बच्चे का खर्चा देगा. लेकिन वह मेरी बेटी को ले जाने को तैयार नहीं हुआ.
गुरमीत ने की सुसाइड-
रविवार को फिर गुरमीत ने निखिल को फोन किया कि मुझे यहां से ले चलो, तुमने मुझसे दोस्ती की थी, शादी की है. मुझे अपने साथ रखो, यहां मेरी बदनामी होती है तो निखिल ने कह दिया कि नहीं, मैं तुमको नहीं ले जाऊंगा, तुमको जहां जाना हो, जाओ और मेरा तुमसे संबंध खत्म. निखिल की इस बात से मेरी बेटी का दिल टूट गया और उसने घर में सुसाइड कर लिया.
गुरमीत के परिजनों को अब यही दर्द सता रहा है कि बेटी को उन्होंने पहले समझाया था. लेकिन उसने डेढ़ साल में ही अपने इंस्टाग्राम दोस्त को हमसफर बनाया, मां बनी और उसकी मारपीट से बेरहमी से परेशान होकर सुसाइड भी कर लिया. हमारी बात मान गई होती तो वह जिंदा होती और उसे दर्द से ना गुजरना पड़ता. महेंद्र सिंह ने निखिल और उसकी मां के खिलाफ गोविंद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. गोविंद नगर थाने के इंचार्ज प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि मां और बेटे के खिलाफ पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले की जांच की जा रही है.
(रंजय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: