
सावन में लोग गंगा नहाते हैं, ताकि पुण्य मिलेगा. लेकिन कानपुर में एक पति को सावन में गंगा नहाने जाना भारी पड़ गया. इधर, युवक गंगा नहाने के लिए घर से निकला, उधर पत्नी घर से 15 लाख के जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. पत्नी अपने साथ बच्चे को भी ले गई. पति ने पत्नी और बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. ये पूरा वाक्या कानपुर का है.
पति गंगा नहाने गया, पत्नी फरार हो गई-
कानपुर में शिवराजपुर के एक गांव में रहने वाले अजय सिंह एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. वह सावन के आखिरी सोमवार पर गंगा नहाने के लिए खेरेश्वर घाट गए थे. इधर, उनकी पत्नी संगीता सिंह उनके जाते ही घर से जेवर समेटकर प्रेमी दीपक कटियार के साथ कार में बैठकर फरार हो गई. जाते-जाते वो अपने साथ अपने इलकौते बेटे को भी लेकर चली गई.
घर लौटा तो जेवर के साथ पत्नी गायब-
गंगा नहाकर पति जब घर लौटा तो देखा घर में ताला लगा था. पत्नी और बच्चा गायब थे. पड़ोस में पूछा तो पता चला कि उनकी पत्नी एक युवक के साथ कार में बैठकर चली गई. अजय ने कमरे का ताला तोड़कर अंदर देखा तो अलमारी भी खुली पड़ी थी. उसके अंदर से जेवर और पैसा सब गायब था. अजय को समझते देर नहीं लगी कि वह गंगा नहाने में पुण्य कमा रहे थे, इधर पत्नी जेवर और बेटे को लेकर प्रेमी के साथ भागने की योजना बना रही थी.
प्रेमी-प्रेमिका के तलाश में जुटी पुलिस-
अजय सिंह को पता चला कि उसकी पत्नी का दीपक कटियार नाम के युवक से काफी समय से अफेयर चल रहा था. उसके घर से बाहर जाते ही वो युवक उसकी पत्नी से मिलने के लिए घर पर आता था. उसकी पत्नी भी उसके साथ घूमने जाती थी. इसके बाद अजय शिवराजपुर थाने पहुंचा और अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई. एसीपी अमरनाथ यादव का कहना है कि अजय की तरफ से उनकी पत्नी के भाग जाने की सूचना दर्ज की गई है. पत्नी का दीपक नाम के युवक से काफी समय से अफेयर चल रहा था. रिपोर्ट लिखकर दोनों की तलाश की जा रही है.
(रंजय सिंह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: