
उत्तर प्रदेश में कानपुर के किदवई नगर में तैनात एक दारोगा ने एक व्यापारी को अगवा कर लिया. उसने व्यापारी से 5 लाख रुपये मांगे और कहा कि पैसे न देने पर मध्य प्रदेश ले जाकर एनकाउंटर कर दूंगा. अपने साथियों समेत व्यापारी को कार में बिठाकर होटल ले गया, जहां उसे खूब पीटा गया. फिर 3 लाख रुपये लेकर छोड़ा. व्यापारी ने रिहा होने के बाद ADCP से शिकायत की. व्यापारी ने बताया कि दरोगा अब शिकायत वापस लेने का दबाव डाल रहा है और वसूली के पैसे लौटाने की बात कह रहा है.
पुलिसवाला किडनैपर-
सचेंडी के सिद्धपुर सीढ़ी के रहने वाले व्यापारी रामबहादुर ने बताया कि 2 जुलाई को दारोगा प्रभाष शर्मा पांच लोगों के साथ उसकी दुकान पर पहुंचा. पहले दो लोग सिगरेट मांगने आए और मना करने पर लौट गए. करीब आधे घंटे बाद पांच लोग काली गाड़ी से लौटे और खुद को मध्य प्रदेश क्राइम ब्रांच का बताते हुए उसे जबरन होटल ले गए.
होटल में पूरी रात मारपीट की और छोड़ने के लिए 5 लाख रुपए कि फिरौती मांगीय. 3 जुलाई की सुबह चौकी ले जाकर फिर पैसे देने का दबाव बनाया. व्यापारी ने कई बार पूछा कि उसका क्या गुनाह है? लेकिन दारोगा बार-बार कहता रहा कि पैसे दे दो वरना एमपी में एनकाउंटर कर दूंगा.
3 लाख लेकर दारोगा ने छोड़ा-
आखिरकार 3 लाख में बात तय हुई. फिर व्यापारी को बर्रा बाइपास, पनकी और गंगा बैराज होते हुए वापस होटल लाया गया. उस रात उसकी पत्नी, साला और मौसा रुपये लेकर पहुंचे. उन्हें पराग डेयरी के पास बुलाकर रुपए लिए और कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया.
रामबहादुर ने बताया कि उसकी पत्नी ने गहने गिरवी रखे और रिश्तेदारों से उधार लेकर 3 लाख जुटाए. वह फोन पर बार-बार पूछती रही कि उसके पति ने आखिर किया क्या है? पैसे मिलने के बाद पुलिसवाले उसे प्राइवेट गाड़ी से छोड़कर भाग गए.
रामबहादुर का कहना है कि अब दारोगा उस पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है और धमकी दे रहा है कि अगर समझौता नहीं किया तो पूरे परिवार को भुगतना पड़ेगा. इससे पूरा परिवार डरा हुआ है.
ADCP आशुतोष कुमार ने जांच के आदेश दिए और मंगलवार को आई रिपोर्ट में आरोप सही पाए गए. ADCP का कहना है अब दारोगा पर कार्रवाई की जाएगी.
(सिमर चावला की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: