scorecardresearch

Kaushambi: शादी के 6 दिन बाद दुल्हन का कांड! ससुराल और मायके से गहने और कैश लेकर ब्वॉयफ्रेंड के साथ फरार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में शादी के 6 दिन बाद दुल्हन मायके और ससुराल से जेवरात और कैश लेकर फरार हो गई. बताया जा रहा है कि लड़की अपने प्रेमी के साथ फरार हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपी लड़की और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है.

bride bride

उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक हैरान वाली घटना सामने आई है. शादी के महज़ छह दिन बाद ही एक नई नवेली दुल्हन घर से जेवरात और नकदी लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है. एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही दोनों को बरामद कर दिया जाएगा.

धूमधाम से हुई थी शादी-
मामला सैनी कोतवाली के एक गांव का है, जहां 22 नवंबर को लड़की की धूमधाम से शादी हुई थी. लड़की की शादी पइंसा कोतवाली के हकीमपुर अनेठा गांव के अरविंद कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद परिवार में खुशी का माहौल था. हर कोई नई दुल्हन के घर आने पर खुश था. जल्द ही नाते-रिश्तेदार शादी के बाद अपने-अपने घर लौट गए. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसका अंदाज ना तो दूल्हे को था और ना ही फैमिली के किसी सदस्य को.

शादी के बाद मायके लौटी थी दुल्हन-
परिवार का आरोप है कि नवविवाहिता सुसराल से 28 नवंबर को अपने मायके आई और 29 नवंबर को सुबह बिना बताए वह घर से बाहर चली गई. जब शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिवार वालों ने काफी खोजबीन की. इसके बाद ससुराल में पता किया गया, लेकिन वहां भी नहीं थी. 

दुल्हन जेवरात और कैश लेकर फरार-
परिजन का आरोप है कि लड़की को गांव के ही अरुण कुमार यादव, अतर सिंह और कपिल यादव ने गायब किया है. उनका ये भी आरोप है कि लड़की अपने ससुराल से 5-6 लाख रुपए के जेवर और मायके से दो-तीन लाख के गहनों के साथ हजारों रुपए कैश लेकर भाग गई है. लड़की के पिता ने थाने में शिकायत की है. पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जा शुरू की तो कुछ और ही सामने आया.

जल्द पकड़े जाएंगे दोनों आरोपी- पुलिस
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि लड़की की शादी के पहले से ही गांव के कपिल यादव से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि दोनों पहले से योजना बनाकर फरार हुए हैं. मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी आधार पर दोनों की तलाश कर रही है. जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगी.

(अखिलेश कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: