scorecardresearch

Priya Dixit Suicide Case: 6 लाख रुपए, SUV गाड़ी, पीटने के बाद हंसने की नसीहत... प्रिया दीक्षित के लिए 5 महीने में ससुराल बना गया नर्क

यूपी की राजधानी लखनऊ में ससुरालवालों की क्रूरता से परेशान होकर सुसाइड कर लिया. प्रिया दीक्षित का चयन बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में हुआ था, उसे 10 जून तक जॉइन करना था. पिता का आरोप है कि ससुरालवालों ने दहेज के लिए इतना प्रताड़ित किया कि प्रिया ने सुसाइड कर लिया.

Priya Dixit and Shubham Tandon Priya Dixit and Shubham Tandon

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां दहेज की लगातार मांग और प्रताड़ना से तंग आकर एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें ससुरालवालों की क्रूरता का विस्तार से जिक्र किया गया है. प्रिया ग्रेजुएट थी और उसका चयन बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में हो गया था. 10 जून तक उसे जॉइन करना था.

6 लाख रुपए, SUV की थी मांग-
प्रिया दीक्षित के पिता दिनेश दीक्षित ने बताया कि मेरी बेटी बस ससुराल में रहना चाहती थी. उसने कई बार समझौते की कोशिश की, लेकिन उन लोगों को सिर्फ पैसों से मतलब था. वे 6 लाख रुपए और एक SUV गाड़ी की मांग कर रहे थे. आखिरकार, उन्होंने मेरी बेटी को इतना मजबूर कर दिया कि उसे जान देनी पड़ी.

प्राइमरी स्कूल के टीचर से हुई थी शादी-
पिता ने बताया कि प्रिया की शादी 10 दिसंबर 2024 को ठाकुरगंज निवासी शुभम टंडन से हुई थी, जो बाराबंकी के फतेह सराय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है. शादी के कुछ ही दिन बाद सास गीता टंडन, ससुर गिरधर नारायण टंडन और ननद नेहा, प्रियंका और सोनी ने कम दहेज लाने का ताना देना शुरू कर दिया. बात धीरे-धीरे मारपीट और मानसिक उत्पीड़न तक पहुंच गई.

सम्बंधित ख़बरें

छह घंटे तक घर के बाहर खड़ा रखा-
3 फरवरी को जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई, तो ससुरालवालों ने प्रिया को घर से निकाल दिया. वह छह घंटे तक घर के बाहर खड़ी रही, भीख मांगती रही कि अंदर आने दिया जाए. जब उसने 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई, तभी उसे अंदर प्रवेश मिला. इसके बाद बहाने से उसे मायके भेज दिया गया.

भाई ने बताई बहन के साथ क्रूरता की कहानी-
प्रिया के भाई पीयूष दीक्षित ने बताया कि 13 मई को प्रिया ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. 17 मई को जब महिला थाने में मीडिएशन के लिए बुलाया गया, तो शुभम वकीलों की टीम के साथ आया और पुलिस हटते ही जान से मारने की धमकी दी. कहा, अगर जेल गया तो तुम्हारे भाइयों और पिता को मरवा दूंगा.

पति करता था मनोवैज्ञानिक उत्पीड़न- पिता
पिता दिनेश दीक्षित ने बताया कि शुभम प्रिया के साथ मारपीट करता और फिर हंसने के लिए कहता. वह जबरन तस्वीरें खींचता था और उसे मानसिक रूप से तोड़ता था.

सुसाइड नोट में क्या लिखा?
प्रिया ने अपने दो पन्नों के सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि 1 फरवरी को सास-ससुर और पति ने मिलकर तकिए से मुंह दबाकर उसकी हत्या की कोशिश की थी. साथ ही यह भी लिखा कि वह मायकेवालों की सुरक्षा और न्याय की उम्मीद में जान दे रही है.

ठाकुरगंज पुलिस ने बताया कि ने बताया कि प्रिया की शिकायत और सुसाइड नोट के आधार पर पति शुभम टंडन, सास गीता टंडन, ससुर गिरधर नारायण टंडन, ननदों—नेहा कपूर, प्रियंका खत्री, श्वेता सोनी और उनके पतियों चेतन कपूर, हिमांशु खत्री और प्रत्यूष सोनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

(अंकित मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: