scorecardresearch

Lucknow: विदेशी डॉक्टर बनकर फेसबुक पर महिला से किया संपर्क, फिर अकाउंट से उड़ा दिए इतने रुपए

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने 2 लाख से ज्यादा की ठगी हुई. विदेश डॉक्टर बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. ठग ने फेसबुक के जरिए संपर्क किया और खुद को विदेशी डॉक्टर बताया. इसके बाद ठगी की.

Cyber Fraud Cyber Fraud

लखनऊ में एक हेल्थ केयर में काम करने वाली महिला साइबर ठगों का शिकार हो गई. आरोप है कि फेसबुक पर खुद को विदेशी डॉक्टर बताकर एक जालसाज ने महिला से दोस्ती की. उसने इंग्लैंड से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा दिया और फिर मुंबई एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी बनकर पार्सल छुड़ाने के नाम पर 2.10 लाख रुपये ऐंठ लिए. पीड़िता की शिकायत पर काकोरी थाने में मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम सेल जांच में जुटी है.

विदेशी डॉक्टर बनकर ठगी-
काकोरी के बिगहू गांव की रहने वाली संध्या ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई को फेसबुक पर "डॉ. समीर" नाम के शख्स से चैटिंग शुरू हुई. उसने दावा किया कि वह इंग्लैंड में डॉक्टर है और हेल्थ से जुड़ी बातचीत के बहाने संपर्क में आया. कुछ दिनों बाद उसने संध्या को व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़कर बताया कि वह उनके लिए गिफ्ट भेज रहा है. पहले संध्या ने इनकार किया, लेकिन दबाव डालने पर मान गईं.

कैसे हुई ठगी?
महिला के मुताबिक, थोड़ी देर बाद एक कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी बताया. उसने कहा कि पार्सल छुड़ाने के लिए टैक्स और अन्य शुल्क के रूप में पैसे जमा कराने होंगे. इस बहाने महिला से तीन किस्तों में 2.10 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए.

पुलिस की अपील-
इंस्पेक्टर काकोरी सतीश राठौर ने बताया कि संध्या की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर क्राइम सेल की मदद से ठगों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने आम लोगों को सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने और गिफ्ट या पार्सल से जुड़ी ठगी से सतर्क रहने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: