Wife's deal with friend (Photo/Meta AI)
Wife's deal with friend (Photo/Meta AI) मध्य प्रदेश के धार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने जुए में सबकुछ गंवा बैठा. इसके लिए कर्ज लेना पड़ा. लेकिन हैरानी तो तब हुई, जब कर्ज चुकाने के लिए पत्नी का सौदा कर दिया. उसने अपनी पत्नी को 50 हजार रुपए में दोस्त के हवाले कर दिया. दोस्त ने महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. जब महिला ने इसका खुलासा किया तो पुलिस भी हैरान रह गई. फिलहाल पुलिस ने पति और आरोपी दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पत्नी का सौदा-
पुलिस के मुताबिक महिला के पति को जुए की आदत थी. इसकी वजह से उसपर लाखों रुपए का कर्ज हो गया था. महिला का पति अपने दोस्त से भी कर्ज लिया था. जब कर्ज लौटाने में असमर्थ रहा तो उसने महिला का सौदा कर दिया. महिला के मुताबिक उसके पति ने अपने दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. इससे लिए दोस्त ने 50 हजार रुपए दिए. महिला के मुताबिक इस वारदात को साल 2023 में अंजाम दिया गया था.
इंदौर में दर्ज हुई जीरो FIR-
ये हैरान करने वाला वाक्या मध्य प्रदेश के धार जिले की है. आरोपी पति कानवन थाना इलाके का रहने वाला है. जबकि महिला इंदौर की रहने वाली है. पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस की टीम भी धार भेजी गई है.
शादी के बाद पता चली सच्चाई-
29 साल की महिला को शादी के बाद पता चला कि उसका पति जुआरी है और उसके ऊपर 8 लाख रुपए का कर्ज है. पति ने महिला के सारे गहने बेच दिए. जब गहने खत्म हो गए तो पत्नी का भी सौदा कर डाला. महिला का आरोप है कि उसके पति का दोस्त पहले घर के सामने ही रहता था. लेकिन अब दिल्ली में रहता है. महिला का कहना है कि उसने उसे 50 हजार रुपए में खरीदा है.
ये भी पढ़ें: