scorecardresearch

Vidisha: अजब एमपी, गजब एमपी! पुलिस ने मुर्दे को कर दिया जिंदा

मध्य प्रदेश के विदिशा में एक अजीब मामला सामने आया है. विदिशा पुलिस ने एक विवाद में 2 ऐसे लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली. जिसकी मौत 8 से 10 साल पहले हो चुकी है. इतना ही नहीं, जब इसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर की गई तो भी इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब एडिशनल एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Madhya Pradesh Police Madhya Pradesh Police

मध्य प्रदेश के विदिशा से एक अजब गजब मामला सामने आया है. पुलिस ने एक अजीब हरकत की है. पुलिस ने ऐसा एक्शन लिया है, जिसपर लोग हर कोई हैरान है. पुलिस की इस कार्रवाई पर हंसी भी आ रही है और उनकी मुस्तैदी पर सवाल भी उठ रहे हैं. मध्य प्रदेश पुलिस ने 10 साल पहले मर चुके 2 लोगों पर FIR दर्ज कर दी है.

2 मर चुके लोगों पर FIR दर्ज-
विदिशा जिले के गंजबासौदा क्षेत्र से पुलिस की कार्यप्रणाली का अजीब मामला सामने आया है. यहां दो ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है, जिनकी मौत 8 से 10 साल पहले हो चुकी है. इतना ही नहीं, जब स्थानीय स्तर पर इसकी शिकायत की गई तो भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस ने अपनी गलती तक नहीं मानी. इसके बाद फरियादी जिला मुख्यालय पहुंचा और एडिशनल एसपी न्याय की गुहार लगाई.

दो गुटों के विवाद में FIR-
गंजबासौदा के बरेठ गांव में प्रजापति समाज और गुर्जर समाज के बीच एक विवाद हुआ था. इसी विवाद में पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की, लेकिन इसमें जिन लोगों के नाम शामिल किए गए, उनमें से दो व्यक्ति 8 से 10 साल पहले ही दुनिया से विदा हो चुके हैं. 

मामले की गंभीरता को देखते हुए फरियादी राजकुमार शर्मा जिला मुख्यालय पहुंचा और एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे से पूरे मामले की शिकायत की. फरियादी राजकुमार शर्मा का कहना है कि ये दोनों लोग जिन पर FIR की गई है, वो कई साल पहले मर चुके हैं. हमने थाने में भी शिकायत की, लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी, इसलिए जिला मुख्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे के यहां आए हैं. जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है.

मरे व्यक्ति पर FIR गंभीर मामला- ASP
विदिशा के एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि 17 तारीख को बरेठ गांव में विवाद हुआ था, जिसमें कुछ नामों पर आपत्ति आई है. दो मृत व्यक्तियों के नाम FIR में दर्ज होना गंभीर मामला है. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जांच कर दस्तावेज प्रस्तुत करें. उचित कार्रवाई की जाएगी.

(विवेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: