
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव खरपरी के पास बंबा किनारे बीते 11 अगस्त को अज्ञात महिला का शव मिला था. महिला की हत्या गला घोंट कर की गई थी. कोतवाली पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्यारे को पकड़ लिया है. इस मर्डर केस का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने तीन टीमों का गठन किया गया था. आरोपी की महिला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी.
52 साल की पहली का हत्यारा निकला 26 साल का युवक-
मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के गांव खरपरी के निकट बंबा किनारे झाड़ियों में बीते 11 अगस्त को अज्ञात महिला का शव मिला था, पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव जिठौली की रहने वाली रानी के तौर पर हुई. रानी के पति का नाम राजपाल सिंह है. महिला की उम्र करीब 52 साल थी. एसपी मैनपुरी ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया और कड़ी मेहनत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती-
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि महिला की हत्या करने वाला अरुण राजपूत मैनपुरी का निवासी है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम से मेरी और महिला की दोस्ती हुई थी. उसके बाद दोनों इंस्टाग्राम पर बात किया करते थे.
महिला अपनी उम्र छुपाने के लिए इंस्टाग्राम पर फिल्टर का प्रयोग किया. इससे आरोपी अभियुक्त उसके झांसे में आ गया, क्योंकि महिला की उम्र 52 साल तो उसके प्रेमी की उम्र 26 वर्ष है. महिला के चार बच्चे भी हैं.
पैसों का लेनदेन भी हुआ-
दोस्ती होने के बाद महिला और उसके प्रेमी के बीच रुपये का भी लेनदेन होने लगा. इसी बीच महिला आरोपी अभियुक्त से शादी करने का दबाव बनाने लगी और अपने डेढ़ लाख रुपये भी मांगने लगी. शादी और पैसे की बात को लेकर आरोपी अभियुक्त परेशान था.
आरोपी ने की हत्या-
आरोपी अरुण राजपूत ने महिला को मैनपुरी मिलने के लिए बुलाया और जब महिला अरुण से मिलने आई तो शादी का दबाव बना रही थी और डेढ़ लाख रुपयों की मांग भी कर रही थी. जिसके चलते आरोपी अभियुक्त ने गुस्से में आकर महिला का दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
अज्ञात महिला का शव मिलने के बाद महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के जनपदों और थानों में महिला की फोटो वायरल कराई गई. तब पता चला कि फर्रुखाबाद में एक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. जिससे महिला की शिनाख्त हो सकी और जब महिला के मोबाइल की डिटेल खंगाली गई तो आरोपी कोई और नहीं, बल्कि महिला का प्रेमी ही निकला, जो उम्र में महिला से काफी छोटा है. आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं.
आरोपी ने बताई पूरी कहानी-
पकड़े गए आरोपी अरुण राजपूत ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ही महिला से इंस्टाग्राम के जरिये मिला था. जिसके डेढ़ माह बाद ही उसने महिला का प्राइवेट नंबर ले लिया और फिर बातचीत होने लगी. जिसपर हम दोनों फर्रुखाबाद के होटल में कई बार मिले. इसके बाद रानी शादी करने का दबाव बनाने लगी और रुपयों की मांग करने लगी. आरोपी ने बताया कि मुझे और मेरे परिवार को जेल भेजने की धमकी भी देने लगी. जिससे मैं परेशान हो गया. 8 अगस्त को रानी के द्वारा मुझसे कई बार बात की गई तो मैंने सोचा कि रानी को मैनपुरी बुलाकर मार दूंगा. इसी योजना के चलते मैंने रानी को 10 अगस्त को मैनपुरी बुलाया और हम खरपरी बंबा की झाड़ियों में बैठकर प्यार भरी बातें करने लगे. जहां हमसे रानी ने फिर कहा कि या तो मुझसे शादी करो या फिर मुझे डेढ़ लाख रुपए दो. फिर उसके कंधों पर पड़ी चुनरी को अचानक से उसके गले में फंदा डालकर पूरी ताकत से कस लिया. जिससे रानी के मुंह से कोई आवाज ही नहीं निकल पाई और उसकी मौत हो गई.
(पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: