अवैध संबंध बना हत्या की वजह (Photo: Representational)
अवैध संबंध बना हत्या की वजह (Photo: Representational) मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ग्राम अगवानपुर में हुए राहुल हत्याकांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक की पत्नी अंजली और उसके प्रेमी अजय पुत्र हुकम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह पत्नी के अवैध संबंध थे, जिन्हें लेकर घर में आए दिन झगड़ा होता था.
जंगल में मिला था शव, पिता ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
1 नवंबर 2025 को अगवानपुर के जंगल में राहुल पुत्र टेकचंद का शव मिला था. उसकी गोलियों से हत्या की गई थी. मृतक के पिता टेकचंद ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें राहुल की पत्नी अंजली और उसके रिश्तेदार अजय पर शक गहराने लगा.
अवैध संबंध बने हत्या की वजह
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अजय और अंजली के बीच पिछले डेढ़ साल से अवैध संबंध थे. इस बात का खुलासा राहुल को कुछ समय पहले हो गया था, जिसके बाद पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद रहने लगा. पूछताछ में अजय ने बताया कि झगड़ों से परेशान होकर अंजली ने उसे राहुल की हत्या के लिए उकसाया.
ऐसे रची गई साजिश
पुलिस के अनुसार, 1 नवंबर की रात अजय ने योजना के तहत राहुल को घर से बाहर बुलाया. दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद अजय ने अपने पास मौजूद तमंचे से राहुल पर तीन गोलियां दाग दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे.
पुलिस टीम को सूचना मिली कि अजय नीमका नहर पुल के पास मोटरसाइकिल से भागने की फिराक में है. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मौके से दबोच लिया. वहीं, अंजली को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
कई धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमे में धारा 3(5)/61(2) वीएनएस और 3/25/27 आयुध अधिनियम की वृद्धि करते हुए अदालत में पेश किया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मामला प्रेम संबंधों में अविश्वास और गुस्से की वजह से हुई साजिशन हत्या का है. मेरठ पुलिस का कहना है कि इस मामले में तेजी से कार्रवाई की गई और महज छह दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरा केस सुलझा लिया गया.
-उस्मान चौधरी की रिपोर्ट