scorecardresearch

Meerut: नीले ड्रम वाली मुस्कान को जेल में मिला भाई, मनाया भाई दूज का त्योहार

मेरठ में पति की हत्या करके शव को नीले ड्रम में सीमेंट में घोलकर में छिपा दिया था. पड़ोसियों को बदबू आई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. अब मुस्कान को जेल में भाई मिल गया है. मुस्कान ने भाई दूज का त्योहार मनाया.

Muskan Rastogi Muskan Rastogi

उत्तर प्रदेश में मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में इस बार भाई दूज का त्योहार कुछ अलग अंदाज में मनाया गया. जेल प्रशासन ने इस मौके पर खास व्यवस्था की थी, जहां बंदी महिलाएं अपने भाइयों को टीका किया. लेकिन इसी बीच नीले ड्रम हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान चर्चा का केंद्र बनी है.

जेल में मिला मुस्कान का भाई-
बताया जा रहा है कि भाई दूज के अवसर पर मुस्कान से मिलने कोई जेल नहीं पहुंचा. जिसके बाद मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉक्टर वीरेश राज शर्मा ने मुस्कान सहित 27 महिला बंदियों से टीका कराया.

27 महिला कैदियों से मिलने कोई नहीं आया-
जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में लगभग 2200 कैदी बंद हैं, जिनसे मिलने के लिए सुबह से ही बहनों की लंबी कतार लगी हुई है. वहीं जेल के महिला बैरक में करीब 70 महिला बंदी हैं, जिसने से अन्य धर्मों की है. लगभग 27 महिला बंदियों से मुलाकात करने कोई नहीं आया. जिसमें एक मुस्कान भी है. तो उन्होंने सभी 27 महिला बंदियों से टीका कराया और भैया दूज का पर्व मनाया.

जेल प्रशासन ने की मदद-
उन्होंने बताया कि भाई दूज पर सभी महिला कैदियों को यह अवसर दिया जा रहा है कि वे अपने भाइयों को टीका कर सकें. अगर किसी बंदी महिला का भाई नहीं पहुंचता तो जेल प्रशासन स्वयं उसका यह त्योहार को पूरा किया.

भाई दूज के इस भावनात्मक अवसर पर मुस्कान जैसी चर्चित बंदी को लेकर भी लोगों में जिज्ञासा बनी हुई थी. फिलहाल जेल प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के बीच त्योहार को शांतिपूर्वक मनाया गया.

पति की हत्या की आरोपी है मुस्कान-
मुस्कान चर्चित नीले ड्रम हत्याकांड के आरोपी है. उसपर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की. इसके बाद पति के शव को नीले ड्रम में बंद कर दिया और सीमेंट का घोल डाल दिया. जब पड़ोसियों को इसकी बदबू आई तब जाकर मामले का खुलासा किया.

(उस्मान चौधरी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: