The father-in-law eloped with his daughter-in-law
The father-in-law eloped with his daughter-in-law उत्तर प्रदेश के रामपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स अपने होने वाली बहू के साथ भाग गया और उसे अपनी बेगम बना लिया. उसकी हरकत से उसकी पत्नी और बेटे के साथ पूरा परिवार हैरान है. चलिए आपको बताते हैं कि क्या पूरा मामला क्या है.
नाबालिग बेटे की रिश्ता किया तय-
ये घटना रामपुर के बांसनगली गांव की है, जहां शकील नाम का एक व्यक्ति ने अपने बेटे का रिश्ता एक युवती के साथ तय करा दिया. हालांकि बेटा अभी नाबालिग था और परिवार वाले उसका रिश्ता नहीं करना चाहते थे. लेकिन शकील ने पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट कर उन पर दबाव बनाया और उन्हें उस लड़की के साथ रिश्ता तय करने के लिए मजबूर कर दिया.
ससुर और बहू को हुआ प्यार-
लेकिन इतने से ही कहानी खत्म नहीं हुई. अपने नाबालिग बेटे से रिश्ता तय कराने के बाद होने वाला ससुर दिन-रात बहू से फोन पर बात करने लगा. फैमिली ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. ससुर और बहू के रिश्तों के बारे में सबको पता चला तो बेटे ने शादी करने से इनकार कर दिया.
बहू के साथ भाग गया होने वाला ससुर-
इसके बाद होने वाला ससुर अपने घर से कुछ जेवरात और पैसे लेकर लड़की के साथ भाग गया और अपनी होने वाली बहू को दुल्हन बना लिया. इस घटना से जितना उसकी पत्नी परेशान है, उससे कहीं ज्यादा उसका नाबालिग बेटा हैरान है कि आखिर पिता ने यह क्या कर दिया?
हैरत की बात यह है कि शकील के माता-पिता ने भी उसे अपनी होने वाली बहू को दुल्हन बनाने में पूरी मदद की. ऐसे में बेटे का ब्याह कर उसका घर बसाने के सपने देख रही शकील की पत्नी को बहू की जगह एक सौतन मिल गई. अब वह अपने को ठगा सा महसूस कर रही है.
शकील की पत्नी ने बताया पूरा किस्सा-
शकील की पत्नी शबाना ने बताया कि इस कहानी को 3 साल हो गए और यह कहानी चलते-चलते मुझे मारने लगे, हमने पूछा कि बात क्या है? शबाना ने बताया कि वो लड़की खेमपुर की रहने वाली है उसके पीछे मुझे मारते थे और दो बार यह पकड़े भी जा चुके हैं, फिर भी यह नहीं माने, फिर बाद में इन्होंने कहा कि मैं बेटे का रिश्ता कर रहा हूं. हमने कहा कि लड़की बड़ी है और लड़का छोटा है मेरा, लड़के की उम्र 15 साल है और बेटी की उम्र काफी ज्यादा है. उसके बावजूद भी पूरे घर को मारते हुए 3 साल हो गए, फिर भी यह नहीं माने, जबरदस्ती यह हमें उसके घर लेकर जाते थे और आखिर में मानकर हमने वहां रिश्ता कर दिया. इसके बाद वो लगातार बहू से वीडियो कॉल पर बात करता था
शबाना ने बताया कि जब ये बेटे को पता चला तो उसने कहा कि मैं नाबालिग हूं, अभी शादी नहीं करूंगा. बेटे ने कहा कि मैं वहां रिश्ता नहीं करूंगा, क्योंकि वह लड़की मेरे लायक नहीं है. शबाना ने बताया कि जब लड़के ने शादी से इनकार कर दिया तो वो गाड़ी, मोबाइल, कपड़े लेकर खामोशी के साथ निकल गए और लड़की के साथ फरार हो गए. इसके बाद लड़की से निकाह कर लिया.
अब्बू ने मेरी होने वाली बीबी से शादी की- अयान
लड़की का होने वाला शौहर अयान ने बताया कि मैं बांसनगली रामपुर का रहने वाला हूं. मेरा रिश्ता हुआ था खेमपुर में जबीना के साथ. मेरे अब्बू का नाम है शकील, मेरे अब्बू उसे लेकर भाग गए और उसके साथ निकाह कर लिया. हम तीन भाई हैं और हमारी मां है और अब हमें इंसाफ चाहिए. बेटे अयान ने बताया कि अब्बू 2 लाख रुपए और डेढ़ तोले सोना लेकर भाग गए है. मेरे अब्बू और जबीना के नाजायज संबंध थे. इसमें मैंने उन्हें पकड़ लिया था और इसमें मेरे दादा-दादी का हाथ है.
(आमिर खान की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: