Viral Video
Viral Video
पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है. लेकिन मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक ऐसा गांव है, जहां लोकतांत्रिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. पंचेव गांव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रेम विवाह करने वाले लड़के-लड़की के परिवारों की सामाजिक सजा देने का ऐलान किया जा रहा है.
प्यार किया तो परिवार का सामाजिक बहिष्कार-
वायरल वीडियो में एक युवक यह ऐलान करता साफ सुनाई देता है कि अब गांव में यदि कोई लड़का या लड़की लव मैरिज करता है, विशेषकर यदि वह माता-पिता, समाज या जाति की मर्जी के खिलाफ अंतरजातीय या अपनी पसंद का विवाह करता है, तो केवल उस युवक-युवती को ही नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार को सामाजिक रूप से बेदखल कर दिया जाएगा.
दूध खरीदने से लेकर मिलना-जुलना बंद करने का ऐलान-
वीडियो में यह भी तय किया जाता है कि ऐसे परिवारों को गांव में दूध नहीं दिया जाएगा, किसी भी शुभ या धार्मिक आयोजन में शामिल नहीं किया जाएगा, गांव की बैठकों, चर्चाओं और सामूहिक फैसलों से बाहर रखा जाएगा. मजदूरी पर नहीं बुलाया जाएगा और गांव के लोग उनसे मिलना-जुलना तक बंद कर देंगे. यह साफ तौर पर सामाजिक बहिष्कार के ज़रिए जीवन को असंभव बनाने की धमकी है.
वीडियो में गांव के लोग भी दिखाई दे रहे-
वीडियो का एक और गंभीर पहलू यह है कि जब यह घोषणा की जा रही थी, उस समय वहां कई अन्य युवक और ग्रामीण बैठे हुए थे, जो इस फैसले को मौन सहमति देते नजर आते हैं. इससे यह संकेत मिलता है कि यह किसी एक व्यक्ति की राय नहीं, बल्कि सामूहिक मानसिकता और भीड़ के फैसले का रूप ले चुका है. इसको लेकर बड़ा सवाल उठ रहा है.
सामाजिक बहिष्कार पर गांववालों का क्या कहना है?
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जब गांव के लोगों से बात की गई तो उनका कहना था कि घर से भागकर प्रेम विवाह काटने से गांव का माहौल खराब हो रहा है. इसी माहौल को देखते हुए कई लड़कियों के माता-पिता ने अपनी लड़कियों का स्कूल कालेज जाना बंद करा दिया. ग्रामीण कहते है कि वह प्रेम विवाह के विरोधी नहीं हैं, लेकिन प्रेम विवाह में दोनों लड़की-लड़के के माता-पिता की सहमति होना जरूरी होना चाहिए. लड़की घर से भागकर लड़के से शादी कर लेती है, लेकिन वापस लौटती है तो वह अपने बयान में माता पिता के खिलाफ ही बोलती है. इससे लड़की को जन्म देने वाले माता पिता के दिल पर क्या गुजरती है? यह कोई नहीं समझ सकता. सामाजिक बहिष्कार का वीडियो वायरल होने पर गांववालों का कहना है कि लड़के-लड़की का बहिष्कार करेंगे, उनके माता-पिता का नहीं.
घर से भागकर शादी करने वाली एक लड़की के पिता ने भी ग्रामीणों की बात से सहमति जताते हुए कहा कि गांव मे उन पर कोई प्रतिबंध नहीं है. सभी उनको सहयोग कर रहे है. रतलाम एसपी अमित कुमार का कहना है कि ऐसे वीडियो का जानकारी है. उसकी जांच की जाएगी.
(विजय मीणा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: