scorecardresearch

Saharanpur: गैंगस्टर पूजा किन्नर की 2.74 करोड़ की संपत्ति जब्त, जानें उसके बारे में

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर गैंगस्टर शाहिद उर्फ पूजा किन्नर के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस पूजा किन्नर की 2.74 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति को जब्त किया गया है.

Gangster Pooja Kinnar Gangster Pooja Kinnar

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक नेमचंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गैंगस्टर शाहिद उर्फ पूजा किन्नर की लगभग 2 करोड़ 74 लाख रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क की. जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय से आदेश प्राप्त होने के बाद गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(A) के तहत यह कार्रवाई अमल में लाई गई. 

68 लाख से ज्यादा की संपत्ति जब्त-
अपराध और माफिया तंत्र के खिलाफ जिले में पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है. एसएसपी आशीष तिवारी की सटीक रणनीति और जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि उक्त संपत्ति अपराध के जरिए अर्जित की गई थी, जिसके बाद उसे राज्य सरकार के पक्ष में जब्त कर लिया गया. अधिकारियों के अनुसार, इस संपत्ति की सर्किल दर लगभग 68 लाख 85 हजार रुपये और बाजार मूल्य 2.74 करोड़ रुपये आंका गया है.

9 प्लॉट और 2 स्कूटी भी शामिल-
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि शाहिद उर्फ पूजा किन्नर के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था, जिसकी विवेचना थाना कुतुबशेर से चल रही थी. जांच में सामने आया कि आरोपी की संपत्ति में 9 प्लॉट और दो स्कूटी शामिल हैं, जिन्हें अब प्रशासनिक आदेश के तहत कुर्क कर लिया गया है. 

बदमाशों पर होती रहेगी कार्रवाई- एसपी सिटी
एसपी सिटी ने कहा कि यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों को सख्त चेतावनी है कि अब न केवल जेल और चार्जशीट, बल्कि आर्थिक दंड और संपत्ति कुर्की जैसी कार्यवाहियां भी लगातार होंगी. उन्होंने साफ संदेश दिया कि सहारनपुर अपराधियों के लिए अब सुरक्षित ठिकाना नहीं है, उनका समय यहां सीमित है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसे सभी माफिया और गैंगस्टरों के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी.

(राहुल कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: