Shahjahanpur News
Shahjahanpur News
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक पत्नी ने अवैध संबंध के चलते पति की हत्या कर दी. इस हत्याकांड में पत्नी का प्रेमी भी शामिल था. दोनों ने मिलकर पति की गल रेतकर हत्या कर दी. पत्नी का अपने भांजे के साथ अवैध संबंध था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और कार्रवाई कर रही है.
भांजे के प्यार में पागल पत्नी ने पति को मारा-
दिल दहला देने वाली यह घटना पुवाया थाना क्षेत्र के थाना पुवाया क्षेत्र के भटपुरा चंटू गांव की है. यहां के रहने वाले 30 साल के बलराम की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उसकी पत्नी पूजा और उसके प्रेमी आदेश पर लगा है. मृतक के भाई राजू ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि बलराम की पत्नी पूजा का उसके भांजे के साथ अवैध संबंध थे. जिसमें पति बलराम लगातार इसका विरोध कर रहा था. इसी बात से नाराज होकर मृतक की पत्नी पूजा ने अपने भांजे और उसके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पति को चारपाई पर दबोच लिया और उसकी गला काटकर हत्या कर दी. सुबह उसकी लाश खून से लतपथ बिस्तर पर मिली.
गिरफ्त में आरोपी पत्नी-
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसपी ग्रामीण दीक्षा भवरे ने कहा कि पीआरबी से सुबह 7:30 बजे सूचना मिली कि पत्नी ने पति की हत्या कर दी है. सुबह जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पत्नी यही बैठी हुई थी. मृतक बलराम की उम्र 30 वर्ष है. यह मृत अवस्था में पाया गया. पत्नी से पूछताछ की गई, तब पता चला कि मृतक का भांजा आदेश और उसके दोस्तों ने मिलकर ये काम किया है. आरोपी मौके से फार हो गए. अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
(विनय पांडे की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: