scorecardresearch

चीन और पाकिस्तान पर दुनिया की नजर, ऑस्ट्रेलिया को परमाणु पनडुब्बी देगा अमेरिका

क्या दुनिया एक बार फिर Cold War की तरफ बढ़ रही है...ये सवाल इसलिए, क्योंकि चीन अमेरिका से चिढ़ गया है...और उस पर Cold War की मानसिकता का आरोप लगा रहा है...हालांकि अमेरिका Quad और AUKUS के जरिए Indo Pacific Region में लगाम लगाने की तैयारी कर रहा है. AUKUS डील के तहत अमेरिका, औऱ ब्रिटेन. ऑस्ट्रेलिया के लिए परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियां बनाएंगे. जिससे Indo Pacific Region में चीन की दादागीरी पर नकेल लगाया जा सकेगा. अमेरिका के इसी घेरेबंदी से चीन परेशान है.