उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दारोगा द्वारा छह समोसे की रिश्वत लेकर नाबालिग रेप पीड़िता के मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दारोगा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि घटना हुई ही नहीं. इसके बाद पीड़िता के पिता ने कोर्ट में इस फाइनल रिपोर्ट पर आपत्ति जताई. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पुलिस की फाइनल रिपोर्ट को खारिज कर दिया और जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया.