scorecardresearch

सड़कों पर पानी बन सकता है काल ! Bengaluru में बदइंतजामी से गई लड़की की जान

आज की ये खबर बारिश के दौरान जानलेवा साबित होने वाली सिस्टम की बदइंतजामी से जुड़ी है. बारिश का मौसम अभी नहीं आया, लेकिन इस बीच बेंगुलुरु में बादल जमकर बरसे और एक बडा हादसा हो गया. शहर के एक अंडरपास में एक गाड़ी फंस गई.. कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में सवार सभी लोगों को बचा लिया गया लेकिन एक 22 साल की लड़की की जान चली गई. जिसके बाद सरकार और प्रशासन से सवाल पूछे जा रहे हैं. बारिश के दौरान ऐसे हादसे दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में भी होते रहे हैं. वहां भी ऐसे हादसों के बाद हंगामा होता है. लेकिन सच्चाई ये है कि ठोस कदम नहीं उठाए जाते. हालांकि बेंगलुरु की घटना से सबक लेना जरूरी है. इसलिए मानसून से पहले जल जमाव की समस्या दूर करने के लिए हॉर्न बजाना जरूरी है.

Today's news is related to the mismanagement of the system which proved fatal during the rains. The rainy season hasn't arrived yet, but in the meanwhile, it rained heavily in Bengaluru and a major accident took place. A car got stuck in an underpass of the city.. After hard work all the people in the car were saved but a 22 year old girl lost her life