scorecardresearch
ऑफबीट

गरीबी बन रही थी रुकावट, समाजसेवी बने सहारा, 11 बेटियों की एक साथ कराई शादी

Grand Mass Wedding
1/5

प्रयागराज के मेजा क्षेत्र में एक साथ 11 गरीब बेटियों की शादियां संपन्न कराई गईं. यह सामूहिक विवाह समारोह पूरी हिंदू रीति-रिवाजों से सम्पन्न हुआ, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद भी मौजूद रहे और सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.

Grand Mass Wedding
2/5

मंच पर सजे-संवरे ये दूल्हा-दुल्हन किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थे, बल्कि ये 11 बेटियां थीं जो आज अपने जीवन के नए सफर की शुरुआत कर रही थीं. यह अनोखा आयोजन मेजा के सोनार तारा गांव में हुआ, जिसे गांव के ही समाजसेवी प्रदीप पटेल ने आयोजित कराया.

Grand Mass Wedding
3/5

प्रदीप पटेल का मूल निवास सोनार तारा गांव है, लेकिन उनका व्यवसाय गुजरात में चलता है. आर्थिक रूप से संपन्न होने के बावजूद प्रदीप ने अपने गांव के गरीब परिवारों की मदद का बीड़ा उठाया. गांव की कई बेटियों की शादी आर्थिक तंगी के कारण रुक गई थी. ऐसे में प्रदीप पटेल ने इन परिवारों की मदद करने का निश्चय किया और स्वयं के खर्चे पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कराया.

Grand Mass Wedding
4/5

इस समारोह में विवाह की सारी तैयारियां पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार की गईं. बारातें धूमधाम से आईं, दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए और मंत्रोच्चारण के बीच एक-दूजे के जीवन साथी बने. समारोह में भव्य भोजन की व्यवस्था भी की गई थी, जिसमें हजारों ग्रामीण और अतिथि शामिल हुए.

Grand Mass Wedding
5/5

समाजसेवी प्रदीप पटेल ने न केवल विवाह का पूरा खर्च उठाया बल्कि हर नवविवाहित जोड़े को गृहस्थी का पूरा सामान और जरूरी ज़ेवर भी उपहार के रूप में दिया. उन्होंने कहा, “मेरी कोशिश है कि कोई बेटी सिर्फ गरीबी के कारण अपने घर में न बैठी रहे. यह मेरी जिम्मेदारी और समाज के प्रति कर्तव्य है.” कार्यक्रम में शामिल मंत्री संजय निषाद ने प्रदीप पटेल के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह की पहलें समाज में प्रेरणा देती हैं. उन्होंने सभी दंपतियों को सुखमय वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया.

 

--पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट