scorecardresearch
ऑफबीट

Delhi Weather Today: दिल्ली में आज है घूमने का प्लान, तो इन जगहों पर जाना न भूलें

दिल्ली में घूमने की जगह
1/6

दिल्ली में तपती गर्मी के बीच झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी है. मौसम सुहाना हो गया है, बारिश के साथ तेज हवाओं ने लोगों की तबीयत हरी कर दी है. हालांकि खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ है. दिल्ली के इस सुहाने मौसम में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको दिल्ली एनसीआर के पास की कुछ ऐसी जगहें बताने जा रहे हैं, जहां घूमकर आप इस सुहाने मौसम का लुत्फ उठा सकते हैं.

तुगलकाबाद किला
2/6

तुगलकाबाद किला
दिल्ली में इस सुहाने मौसम में धूमने के लिए तुगलकाबाद किले से बेहतर कोई जगह हो ही नहीं सकती है. यहां आप फोटोशूट भी करा सकते हैं. महरौली-बदरपुर रोड पर स्थित इस किले को गयासुद्दीन तुगलक ने बनवाया था.

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज
3/6

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज
20 एकड़ में फैला यह पार्क सैयद-उल-अजैब गांव में स्थित है. यह पार्क कई तरह के प्राकृतिक नजारों से भरा हुआ है. इस पार्क में जाकर आप प्रकृति के बीच सुकून के दो पल बिता सकते हैं. दिल्ली के कपल्स की यह पसंदीदा जगह है.

दमदमा झील
4/6

दमदमा झील
दमदमा झील दिल्ली से सिर्फ 60 किमी की दूरी पर स्थित है. यह लोगों के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है. दिल्ली के इस सुहाने मौसम में आप झील किनारे बैठ कर खूबसूरत नजारों का दीदार कर सकते हैं.

किंगडम ऑफ ड्रीम्स
5/6

किंगडम ऑफ ड्रीम्स
किंगडम ऑफ ड्रीम्स का नाम सुनते ही विदेश घूमने वाली फीलिंग आने लगती है. यहां अलग-अलग थीम के रेस्टोरेंट हैं जहां आप आराम से बैठकर मील एन्जॉय कर सकते हैं.

चिड़ियाघर
6/6

चिड़ियाघर
इस सुहाने मौसम में आप चिड़ियाघर भी घूम सकते हैं. यहां आपको सफेद बाद, भारतीय हाथी, बब्बर शेर जैसे कई दुर्लभ जानवर देखने को मिल जाएंगे. इस चिड़ियाघर में फिलहाल 96 जानवरों की प्रजातियां हैं जिनमें करीब 1200 जानवर शामिल हैं.