scorecardresearch
ऑफबीट

Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर लगवाएं ये 7 सबसे स्टाइलिश मेहंदी डिजाइंस, देर तक रखने का झंझट भी नहीं होगा और दिखने में सुंदर भी लगेगी

karwachauth mehndi designs
1/7

करवाचौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए व्रत रखती हैं और सजती-संवरती हैं.  

karwachauth mehndi designs
2/7

सोलह श्रृंगार में सबसे खास मानी जाती है मेहंदी, जो प्यार और सौभाग्य का प्रतीक है. आजकल हर कोई भारी डिजाइन के बजाय सिंपल लेकिन एलीगेंट मेहंदी पैटर्न पसंद करता है.

karwachauth mehndi designs
3/7

अगर आप भी करवाचौथ पर अपने हाथों को सजाने के लिए आसान और सुंदर डिज़ाइन ढूंढ रही हैं, यहां आपके लिए कुछ डिजाइन्स हैं.

karwachauth mehndi designs
4/7

अगर आपके पास ज़्यादा समय नहीं है, तो फिंगर टिप मेहंदी सबसे आसान विकल्प है. इसमें सिर्फ उंगलियों के ऊपर छोटे-छोटे बेल-पत्ती या बिंदी पैटर्न बनाए जाते हैं. इसे आप हल्के गोल टिक्के या छोटे मंडला पैटर्न से जोड़ सकती हैं. यह डिज़ाइन दिखने में मिनिमल और क्लासी दोनों लगता है. खासकर ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए तो परफेक्ट है.

karwachauth mehndi design
5/7

सिर्फ कुछ बड़े फूल और पत्तियां जोड़कर ही यह पूरी हो जाती है. यह डिजाइन जल्दी बन जाती है और सूखने के बाद इसका रंग भी गहरा आता है.

karwa chauth mehndi designs
6/7

अगर आप पूरी हथेली पर मेहंदी नहीं चाहतीं, तो हाफ हैंड डिजाइन ट्राई करें. इसमें सिर्फ हथेली के आधे हिस्से और कलाई तक हल्का पैटर्न बनाया जाता है.
 

karwa chauth mehndi designs
7/7

मेहंदी लगाने से पहले हाथों को साबुन से अच्छे से धो लें और बाद में नींबू-चीनी का घोल लगाकर कुछ देर छोड़ दें, इससे महंदी का रंग गहरा आता है.