उत्तर कोरिया में धार्मिक कार्यों से जुड़े हर काम पर सख्ती से नजर रखी जाती है और ऐसे आयोजनों पर बैन है. यही वजह है कि उत्तर कोरिया में क्रिसमस मनाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. नियम तोड़ने पर सख्त सजा भी मिलती है.
लीबिया में धार्मिक अल्पसंख्यकों और विदेशी रीति-रिवाजों पर नियंत्रण रखने के लिए उनके त्योहार मनाने पर पाबंदी है. इसी के चलते यहां क्रिसमस मनाना भी बैन है.
तजाकिस्तान में भी क्रिसमस मनाने पर सख्ती से मनाही है. यहां लोग क्रिसमस पर कोई भी सार्वजनिक उत्सव नहीं मना सकते हैं.
भूटान में कोई भी गैर बौद्ध और गैर हिंदू पर्व मनाने पर पाबंदी है. यह देश अपनी पारंपरिक संस्कृति और धार्मिक पहचान को बचाए रखने के लिए ऐसा करता है.
ब्रुनेई में इस्लाम के अलावा किसी भी अन्य धर्म के प्रचार-प्रसार पर रोक के चलते यहां क्रिसमस मनाना भी बैन है.
सोमालिया में भी प्रतिबंध के कारण और धार्मिक भावनाओं के कारण क्रिसमस नहीं मनाया जाता. ईरान में भी क्रिसमस पर प्रतिबंध है.
इन देशों में क्रिसमस पर प्रतिबंध के कई कारण हैं. जैसे सख्त धार्मिक नियम, राज्य की विचारधारा, पारंपरिक संस्कृति की रक्षा, और गैर-इस्लामिक या गैर-बौद्ध धर्मों के प्रचार पर नियंत्रण.