scorecardresearch
ऑफबीट

Kashmir: कहीं खुशी, कहीं गम... जन्नत में 4 फीट तक बर्फ की चादर, तस्वीरों में देखिए हालात

Kashmir Snowfall (Photo/PTI)
1/6

कश्मीर घाटी में 'चिल्ला कलां' का दौरा शुरू हो गया है. ये एक ऐसा दौर होता है, जिसमें खूब सर्दी पड़ती है, बर्फबारी होती है. 'चिल्ला कलां' का दौर 21 दिसंबर से शुरू होता है. 

Kashmir Snowfall (Photo/PTI)
2/6

घाटी में कई जगहों पर खूब बर्फबारी हो रही है. जगह-जगह बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. घर और पेड़ों से लेकर सड़कों तक पर बर्फ की मोटी चादर है.

Kashmir Snowfall (Photo/PTI)
3/6

उत्तर कश्मीर में कई जगहों पर 4 फीट तक मोटी परत हो गई है. जिसकी वजह से सड़कों को बंद करना पड़ा है. आवाजाही में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Kashmir Snowfall (Photo/PTI)
4/6

बर्फ की मोटी चादर हटाने के लिए मशीनों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. मशीनों की मदद से सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर को हटाया जा रहा है.
 

Kashmir Snowfall (Photo/PTI)
5/6

भले ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन पर्यटक इस मौसम का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. वो बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.

Kashmir Snowfall (Photo/PTI)
6/6

गुलमर्ग में 'चिल्ला कलां' के पहले दिन ताजा बर्फबारी में पर्यटक खूब एंजॉय करते नजर आए.