मुंबई के ‘गोल्ड मैन’ रोहित पिसाल इन दिनों सुर्खियों में हैं, वजह है उनका बनाया हीरे और सोने से बना 10 करोड़ रुपये का एप्पल (सेब). आकार में छोटा दिखने वाला यह एप्पल असल में बेशकीमती कलाकृति है, जिसने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
इस शानदार एप्पल को वर्ल्ड इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने प्रमाणित किया है. खास बात यह है कि इसे थाईलैंड के रॉयल पैलेस में प्रदर्शित किया जा रहा है, जहां इसकी कीमत करोड़ों में लगाई जा रही है.
मिले सर्टिफिकेट के अनुसार, इस अनोखे एप्पल में 9 कैरेट 36 सेंट वजन के डायमंड जड़े हैं और इसमें 18 कैरेट गोल्ड का उपयोग किया गया है, जिसका वजन लगभग 29.8 ग्राम है. कुल 1396 टुकड़ों से तैयार यह एप्पल अपनी खूबसूरती और कारीगरी से लोगों को हैरान कर रहा है.
रोहित पिसाल का कहना है कि यह एप्पल उनकी कला और लगन का प्रतीक है, “यह केवल एक आभूषण नहीं, बल्कि भारतीय ज्वेलरी क्राफ्ट्समैनशिप का गर्व है.”