scorecardresearch
ऑफबीट

Magh Mela Sukina Viral Girl: माघ मेले में वायरल हो रही मोनालिसा जैसी लड़की, खूबसूरती की हो रही तारीफ

Magh Mela Viral Girl Sukina
1/4

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मोनालिसा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसकी वजह से मोनालिसा की जिंदगी बदल गई. एक बार फिर प्रयागराज की धरती पर आयोजित माघ मेले में एक लड़की की किस्मत बदल गई है. इस लड़की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

Magh Mela Viral Girl Sukina
2/4

प्रयागराज में माघ मेले में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं. इस दौरान कई लोग रोजी-रोजगार के लिए भी इस मेले में आए हैं. कई लोग माला भी बेच रहे हैं. ऐसी ही एक लड़की सुकीना है, जो माला बेच रही हैं.

Magh Mela Viral Girl Sukina
3/4

सुकीना नाम की इस लड़की की खूबसूरती की तारीफ हो रही है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जो भी इस लड़की को देखता है, वो इसकी तारीफ करता है. ये लड़की बेहद शर्मीली है. 

Monalisa and Sukina
4/4

सुकीना मध्य प्रदेश की रहने वाली है. ये माला बेच रही हैं. लेकिन इसकी शिकायत है कि कोई इसका माला नहीं खरीद रहा है. लड़की का कहना है कि हर कोई उसके साथ तस्वीरें खिंचवा रहे है, लेकिन माला कोई नहीं खरीद रहा है. इससे बहुत परेशानी होती है.

(पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट)